CHHAPRA DESK – सारण जिले के रिविलगंज थानान्तर्गत पॉक्सो कांड में फरार चल रहे वांछित अभियुक्त राजन मांझी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस बात की जानकारी देते हुए सारण एसपी डॉक्टर गौरव मंगल ने बताया कि सारण जिलान्तर्गत अपराध के मुख्य शीर्ष में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार अभियान चलाया जा रहा है. उसी क्रम में रिविलगंज थाना पुलिस दल द्वारा रिविलगंज थाना कांड संख्या-285/23, दिनांक 14-09-23, धारा-341/323/379/354 (बी)/34 भा०द०वि० एवं 8 पॉक्सो अधिनियम में वांछित तथा कई दिनों से फरार चल रहे अभियुक्त जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र के सेंगर टोला निवासी राजन मांझी को गिरफ्तार किया गया है.
छापामारी टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारियों में रिविलगंज थानाध्यक्ष, प्र०पु०अ०नि० सुजीत कुमार एवं थाना के अन्य कर्मी शामिल थे. बताते चल के बीते वर्ष 14 सितंबर को उक्त आरोपी के द्वारा एक नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म किए जाने का मामला प्रकाश में आया था. उस मामले में नामजद प्राथमिकी के बाद से वह फरार हो गया था. पुलिस उसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही थी. वही गुप्त सूचना के आधार पर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.