CHHAPRA DESK – सारण जिला के मशरक थाना पुलिस ने नगर पंचायत क्षेत्र के हनुमानगंज गांव में पाॅस्को एक्ट में फरार चल रहे अभियुक्तों के घर पर इश्तेहार चस्पाया. फरार चल रहे अभियुक्तों के घर पर दारोगा सुमन कुमारी और सुदर्शन सिंह ढोल-बाजे के साथ पहुंच कर इश्तेहार चस्पाया. वहीं पुलिस ने अभियुक्त के घर पर इश्तेहार चस्पाने के साथ घर पर मौजूद परिवार के सदस्यों को कानूनी कार्रवाई की जानकारी भी दी. इधर ढोल बाजे के साथ पहुंची पुलिस को देखकर ग्रामीणों की भीड़ अभियुक्तो के दरवाजे पर लग गयी. विदित हो कि कुछ माह पूर्व उक्त अभियुक्तों के विरुद्ध थाने में उसी गांव की पीड़ित की ओर से नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. उस मामले में थानाध्यक्ष रणधीर कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के नगर पंचायत क्षेत्र के हनुमानगंज गांव निवासी शैलेश राय, सूरज कुमार, अमित कुमार और टुनटुन कुमार यादव पर पॉस्को एक्ट का मामला दर्ज होने के बाद से अभियुक्त लगातार फरार चल रहे हैं. जिसमें न्यायालय से आदेश मिलने पर इश्तेहार चस्पाया गया है. यदि इसके बाद भी अभियुक्त समर्पण नहीं करते हैं तों न्यायालय के आदेशानुसार उनके घर की कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की जाएगी.