पोखर पर स्नान करने गये एक किशोरी एवं एक युवक की डूबने से हुई मौत ; परिवार में मातम

पोखर पर स्नान करने गये एक किशोरी एवं एक युवक की डूबने से हुई मौत ; परिवार में मातम

CHHAPRA DESK –  सारण जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में पोखर और तालाब पर स्नान करने के क्रम में एक किशोरी एवं एक युवक की डूबने से मौत हो गई. पहली घटना जिले के मसरक थाना क्षेत्र से सामने आई है. जहां, स्थानीय थाना क्षेत्र के सेरूकाही गांव स्थित पोखर में स्नान करने के दौरान गहरे पानी में चले जाने से एक किशोरी की डूब कर मौत हो गई. हालांकि उसे डूबता देख बचाने का प्रयास किया गया. लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. पोखर से जब तक उसका शव निकाला जाता तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. जिसके बाद परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. वहीं सूचना के बाद स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया.

Add
जबकि, दूसरी घटना जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र से सामने आई है, जहां तालाब में डूबने से एक युवक की मौत हुई है. मृत युवक की पहचान जिला के बनियापुर थाना अंतर्गत सतुआ गांव निवासी संजीत कुमार चौधरी के 22 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार चौधरी के रूप में की गई. हालांकि तालाब से उसे निकाल कर परिवार वाले आनन-फानन में छपरा सदर अस्पताल पहुंचे, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक के द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया. चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित किए जाने के बाद परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. वहीं सदर अस्पताल में मौजूद भगवान बाजार थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहां शल का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया. इस घटना के बाद दोनों ही परिवार में मातम छाया हुआ है.

Loading

79
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़