CHHAPRA DESK – सारण जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के रसौली गांव स्थित शिव मंदिर के समीप पोखर से एक किशोर का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. पोखर से शव मिलने की खबर जंगल के आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई. वहां लोगो का हुजूम उमड़ पड़ा. जिसके बाद शव की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के रसौली गांव निवासी नोमियर खान के 17 वर्षीय पुत्र ओवैश खान के रूप में हुई. मिली जानकारी के अनुसार वह शनिवार से ही घर से गायब था. परिजन रातभर उसकी खोजबीन किये लेकिन उसका कुछ भी पता नही चल पाया था.
किसी अनिष्ट की आशंका से सहमे परिजन स्थानीय थाने में सूचित करते इससे पहले ही उन्हें खबर मिली कि गांव के पोखर में उसका शव पड़ा हुआ है. खबर मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और शव देख रोना-पीटना लग गया. इस बीच घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची एवं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने की प्रक्रिया जारी है. इस घटना के संबंध में परिजन एवं ग्रामीणों के अनुसार प्रेमप्रसंग में उसकी हत्या की गई है.
वहीं इस मामले में स्थानीय थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों द्वारा अबतक कोई आवेदन नही दिया गया है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल में जुटी है. वहीं सदर अस्पताल में मृतक के भाई ने बताया कि ओवैश का एक लड़की से प्रेम प्रसंग चलता था और उस लड़की के परिजनों के द्वारा ही उसे चाकू मार एवं गला दबाकर हत्या के बाद शव को पोखर में फेंका गया है. फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराए जाने की प्रक्रिया चल रही है.