पुलिस अपराधियों के बीच मुठभेड़ में गोली लगने से कुख्यात अपराधी जख्मी

पुलिस अपराधियों के बीच मुठभेड़ में गोली लगने से कुख्यात अपराधी जख्मी

PATNA DESK –  बिहार की राजधानी पटना के जानीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मुरादपुर गांव में पुलिस अपराधियों के बीच मुठभेड़ हो गया. मुठभेड़ के दौरान जवाबी फायरिंग में पुलिस ने कुख्यात अपराधी राकेश कुमार के पैर में गोली मार कर उसे दबोच लिया. गोली लगते ही राकेश कुमार जमीन पर गिर पड़ा. अपराधी राकेश कुमार को जख्मी अवस्था में तुरंत एम्स पटना में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं पुलिस, अपराधी राकेश कुमार के अन्य साथियों की तलाश में जुटी है. मिली जानकारी के अनुसार, राकेश कुमार मूल रूप से पिपरा थाना क्षेत्र के सहबजपुरा का रहने वाला है. पिछले कई दिनों से एक बैंक कर्मी से रंगदारी मांग रहा था. बैंक कर्मचारी ने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई थी.

जिसके बाद पुलिस लगातार अपराधी राकेश कुमार की तलाश में थी. इसी दौरान आज पुलिस को सूचना मिली कि राकेश कुमार मुरादपुर गांव में है. सूचना पर जब पुलिस टीम ने मुरादपुर में राकेश को पकड़ने की कोशिश की तो उसने भागने की कोशिश की और पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उसके पैर में गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में पटना के एसएसपी कार्तिकेय कुमार शर्मा ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन लंगड़ा’ अभियान के तहत अपराधी राकेश कुमार को पकड़ने में सफलता हासिल की है. उन्होंने कहा कि अपराध और रंगदारी मांगने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी. शहर में कानून व्यवस्था को बिगाड़ने वालों को किसी हाल में बख्शा नहीं जाएगा.

Loading

67
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़