पुलिस के घर से बड़ी चोरी ; लाखों के गहने व दस्तावेज उड़ा ले गए चोर ; जांच में जुटी पुलिस

पुलिस के घर से बड़ी चोरी ; लाखों के गहने व दस्तावेज उड़ा ले गए चोर ; जांच में जुटी पुलिस

CHHAPRA DESK –  दरियापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मलाही गांव में बीती रात अज्ञात चोरों ने झारखंड पुलिस बल में कार्यरत सिपाही प्रेम पांडेय के पैतृक घर से लाखों रुपये के गहने, कीमती कपड़े और महत्वपूर्ण दस्तावेज चोरी कर लिए. घटना की जानकारी आज तब हुई जब ग्रामीणों ने घर का ग्रिल और मुख्य दरवाजा खुला देखा. तब इसकी सूचना उनको दी गई. बताया जा रहा है कि सिपाही प्रेम पांडेय फिलहाल झारखंड में परिवार के साथ रह रहे हैं. जबकि, उनका छोटा भाई विवेक पांडेय छपरा में रहते हैं. गांव के इस घर में कोई नहीं रहता था. जिसका फायदा उठाकर चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. सूचना मिलने पर विवेक पांडेय मलाही गांव पहुंचे और स्थानीय थाने को घटना की जानकारी दी.

Add

तब पुलिस की 112 टीम मौके पर पहुंची, जांच पड़ताल कर घटना स्थल का वीडियो बनाया और सबूत जुटाए. इस मामले में विवेक पांडेय ने बताया कि चोरी गए सामानों में उनकी मां के लाखों रुपये के सोने-चांदी के गहने, गोदरेज अलमीरा में रखे कीमती कपड़े, जरूरी दस्तावेज और अन्य सामान शामिल हैं. उन्होंने चोरी की सूची बनाकर अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में आवेदन दिया है. ग्रामीणों का कहना है कि इलाके में इस तरह की चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं, जिससे लोग दहशत में हैं. फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है और जल्द ही चोरों की गिरफ्तारी की उम्मीद जताई जा रही है.

Loading

67
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़