CHHAPRA DESK – छपरा शहर से इस समय एक सनसनीखेज खबर सामने आ रही है, जहां ससुराल वालों ने विवाहिता का गला घोट दिया. इस घटना की सूचना जैसे ही विवाहिता के मायके वालों को लगी वे लोग पुलिस को लेकर पहुंचे. उसी क्रम में विवाहिता के पति व ससुराल वाले उसे बुलेट बाइक से ही लेकर सदर अस्पताल पहुंचे जहां, ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉक्टर संतोष कुमार के द्वारा उसे मृत घोषित किए जाने के बाद वे लोग बुलेट से ही शव को लेकर भाग निकले. उसी क्रम में नगर थाना पुलिस के साथ विवाहिता की मां भी पहुंच गई तो उन लोगों ने पुलिस को झांसे में ले लिया कि वे लोग किसी निजी चिकित्सालय में उपचार कराने ले जा रहे हैं.

जब तक पुलिस और उस विवाहिता की मां समझ पाते वह लोग बुलेट से ही शव लेकर फरार हो गए. लेकिन जैसे ही पुलिस और विवाहिता के मां को ज्ञात हुआ कि उसकी मौत हो चुकी है, पुलिस वाले अब शल की तलाश में लगे हुए हैं. पूरा मामला छपरा शहर के नगर थाना अंतर्गत कटहरी बाग मोहल्ला का है. जहां, स्थानीय निवासी अशोक प्रसाद के पुत्र सोनू कुमार के द्वारा अपनी पत्नी ज्योति की हत्या गला घोंटकर किए जाने की बात सामने आई है. मृत ज्योति छपरा शहर के नगर थाना अंतर्गत दहियांवा निवासी महंगू साह और सुनैना देवी की पुत्री थी.

दहेज के लिए दीपावली में ससुराल वाले ने पीटा था और आज विदाई कर कर ले गए थे
इस मामले में मृत विवाहिता की मां सुनैना देवी ने बताया कि वह नगर थाना क्षेत्र के दहियांवा मोहल्ला में रहती है. फिलहाल वह दिल्ली में रह रही थी. दीपावली के दिन उसकी पुत्री ज्योति ने वीडियो कॉल पर अपना सूजा हुआ चेहरा दिखाया और बतलाया कि दहेज के लिए पति और ससुराल वालों ने उसको पीटा है. यह सुनकर वह छपरा आई थी और अपनी पुत्री को साथ घर ले गई थी.

आज उसका पति सोनू घर पर पहुंचा और अपनी गलती के लिए माफी मांगते हुए विदा करने की बात कही. हालांकि ज्योति पति के साथ किसी कीमत पर जाने को तैयार नहीं थी. रिश्तेदारों और बुद्धिजीवों के समझाने बुझाने पर सुनैना ने अपनी बेटी ज्योति को आज उसे पति के साथ भेज दिया. लेकिन जाते-जाते ज्योति बोली थी कि वह वहां सुरक्षित नहीं है.

शव बरामदगी के लिए पीछे लगी नगर थाना
सदर अस्पताल में चिकित्सक द्वारा ज्योति को मृत घोषित किए जाने के बाद सोनू वह उसके साथी बुलेट बाइक पर ही शव को लेकर पुलिस के सामने से फरार हो गये. इस घटना के बाद नगर थाना अध्यक्ष दलबल के साथ ज्योति के ससुराल वालों एवं शव की खोजबीन में जुटे हुए हैं. वही उसकी मां का रो-रोकर स्थिति बिगड़ने लगा है.

![]()

