पुलिस लाइन बैरक के पीछे लगी भयंकर आग में जले हरे पेड़

पुलिस लाइन बैरक के पीछे लगी भयंकर आग में जले हरे पेड़

CHHAPRA DESK – छपरा शहर के नगर थाना अंतर्गत पुलिस लाइन में बैरक के पीछे अचानक भयंकर आग लग गई. देखते ही देखते हैं आग की चपेट में आने से हरे पेड़ भी जलने लगे. सूचना के बाद फायर ब्रिगेड के पांच-पांच दमकल वाहन मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. हालांकि इस अगलगी में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन आग फैलता तो भारी क्षति हो सकती थी. इस सम्बन्ध में बताया जा रहा है कि पुलिस लाइन स्थित बैरक के पीछे पानी टंकी के समीप फेंके कार्टन और गत्ते में अचानक आग पकड़ लिया.

फिर देखते ही देखते अग्नि ने विकराल रूप वितरण रूप धारण कर लिया और देखते ही देखते फायर ब्रिगेड के दमकल वाहन‌ की मदद से आप पर काबू पाया गया. तब तक पुलिस लाइन कैंपस में अफरातफरी मची रही. हालांकि शक्ल अभी मैं किसी के हाथ हाथों में की सूचना नहीं है लेकिन समय रहते आप पर काम पे जाने के कारण आग फैलने से बच गया.

Loading

56
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़