पुलिस उप-महानिरीक्षक ने मुफस्सिल थाना का किया वार्षिक निरीक्षण ; दिया आवश्यक दिशा-निर्देश

पुलिस उप-महानिरीक्षक ने मुफस्सिल थाना का किया वार्षिक निरीक्षण ; दिया आवश्यक दिशा-निर्देश

CHHAPRA DESK – सारण प्रक्षेत्र पुलिस उप-महानिरीक्षक के द्वारा मुफस्सिल थाना का वार्षिक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान थाने में पदस्थापित थानाध्यक्ष सहित सभी पुलिस पदाधिकारियों / कर्मियों एवं चौकीदारो को नए आपराधिक कानून के प्रावधानों को भली-भांति अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. अगर नए आपराधिक कानून के प्रावधानों को लागू करने में किसी प्रकार की व्यावहारिक समस्या आ रही है, तो वरीय पदाधिकारी को अवगत कराने का निर्देश दिया गया.

निरीक्षण के दौरान उनके द्वारा कांड दैनिकी को ऑनलाइन मोड में लिखने, इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य संरचना विकसित करने, FIR/कांडो का विवरणी/थाना दैनिकी या अन्य प्रविष्टियां CCTNS सर्वर पर ससमय समर्पित करने का निर्देश दिया गया. साथ ही अपराध नियंत्रण के संदर्भ में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये. मुफस्सिल थाना के निरीक्षण के दौरान थाना में संधारित सभी अभिलेखो एवं पंजियों की जांच कर अभिलेखो व पंजियों को अद्यतन करने एवं उनमें मिली त्रुटियों के सुधार करने का निर्देश दिया गया. वारंट पंजी को अद्यतन करने, थाना का मालखाना प्रभार क्लियर करने एवं लोक शिकायत पंजी का सही फॉर्मेट में संधारित करने के साथ-साथ थाना में साफ-सफाई रखने का निर्देश दिया गया.

थानों में ERSS के तहत संचालित चार पहिया वाहन एवं बाइक के लिए अलग रजिस्टर संधारित कर सभी स्थैतिक बिंदुओ से कम-से-कम 05 गणमान्य व्यक्तियों का मोबाइल नं० के साथ सूचि तैयार करने, रिस्पांस टाइम 20 मिनट से कम करने एवं People’s Friendly Policing की दिशा में काम करने का निर्देश दिए गए. साथ ही महिला हेल्प डेस्क, हाजत एवं आगंतुक कक्ष का भी उनके द्वारा निरीक्षण किया गया. वार्षिक निरीक्षण के दौरान जिला पुलिस अधीक्षक एवं संबंधित पर्यवेक्षी पदाधिकारी उपस्थित रहे.

Loading

56
E-paper प्रशासन ब्रेकिंग न्यूज़