GOPALGANJ DESK – गोपालगंज जिला पुलिस ने जिले के थावे थाना अंतर्गत हरपुर नहर पुल के समीप बीती रात्रि एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या मामले का महज 6 घंटे में सफल उद्भेदन करते हुए दो विधि विरुद्ध बालकों को हत्या में प्रयुक्त पिस्टल के साथ निरुद्ध किया है. उस घटना का सफल उद्भेदन हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर के नेतृत्व में SIT का गठन किया गया था. गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए 06 घंटे में कांड के दोनो मुख्य अभियुक्त विधि विरूद्ध बालक को निरूद्ध किया गया तथा उसके पास से एक देसी पिस्टल, 03 जिंदा कारतूस, एक खोखा एवं 02 मोबाइल बरामद किया गया.
पूछताछ के कम में आपसी रंजिश को लेकर हत्या करने की बात सामने आई है. विदित हो कि बीती रात गोपालगंज जिले के थावे थाना अंतर्गत हरपुर नहर पुल के समीप सिवान जिला के बड़हरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत छोटका रोहड़ा गांव निवासी राजेश चौधरी के पुत्र यादव को 02 अज्ञात अपराधकर्मी द्वारा गोली मार दिया गया जिससे रंजित यादव की मृत्यु हो गई. जिस संबंध में थावे थाना कांड संख्या 212/24 दर्ज किया गया. इस मामले के सफल उद्भेदन पर पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने उक्त टीम को ₹10000 की राशि से प्रस्तुत करने की बात कही है.
छापेपमारी टीम में पु०नि० हरेन्द्र प्रसाद, पु०नि० राजेश कुमार,पु०नि० ओमप्रकाश चौहान, थानाध्यक्ष नगर थाना, पु०अ०नि० धीरज कुमार, थानाध्यक्ष थावे थाना, पु०अ०नि० धीरेन्द्र कुमार, अपर थानाध्यक्ष थावे थाना, पु०अ०नि० जयहिंद यादव, नगर थाना, परि०पु०अ०नि० अवधेश कुमार, थावे थानासि, सि0/484 अमन कुमार, थावे थाना, सि0/48 अक्षय कुमार, थावे थाना, सि० / 533 अवधेश कुमार सिंह, अंगरक्षक पु०नि० सदर अंचल, DIU टीम शामिल थे.