VAISHALI DESK – वैशाली जिले के बिदुपुर थाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए अपराध की साजिश रच रहे कई अपराधियों को गिरफ्तार किया है. अपराधियों के पास से देसी कट्टा, कारतूस, मोबाइल फोन और बाइक बरामद हुई है. पुलिस अधीक्षक (एसपी) हर किशोर राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में से दो समस्तीपुर जिले के रहने वाले हैं. एक आरोपी श्रवण कुमार को उसके पिता ने नौकरी के लिए पंजाब भेजने का प्रयास किया था, लेकिन श्रवण ट्रेन से उतरकर वापस आकर आपराधिक गतिविधियों में शामिल हो गया. उसने लूट के दौरान हत्या करने की बात स्वीकार की है.
आरोपियों ने खुलासा किया कि 12 सितंबर को बिदुपुर थानाक्षेत्र के चक सिकंदर निवासी विपिन कुमार की हत्या कर दी गई थी. वहीं, 14 सितंबर को बहुआरा निवासी डिलीवरी बॉय राकेश कुमार को लूट के दौरान गोली मार दी गई थी, जिससे उसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी. जानकारी के मुताबिक पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बिदुपुर थानाक्षेत्र के चेचर गांव के पंचायत भवन में अपराध की साजिश रचते इन अपराधियों को पकड़ा है. पकड़े गए अपराधियों में धीरज कुमार, श्रवण कुमार, पवन कुमार, अनुज कुमार, प्रणव कुमार और विवेक कुमार शामिल हैं.
तलाशी के दौरान इनके पास से हथियार, मोबाइल और तीन मोटरसाइकि बरामद की गईं. पकड़े गए अपराधियों ने 12 और 14 सितंबर की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की. वहीं, विवेक कुमार ने 22 सितंबर को गंगा ब्रिज थानाक्षेत्र में हुई लूट और 28 सितंबर को भारत फाइनेंस के मैनेजर से लूट की घटना में अपनी भूमिका स्वीकार की है. पुलिस ने इन अपराधियों से विस्तृत पूछताछ की है और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.