GOPALGANJ DESK – गोपालगंज जिले से पुलिस कर्मियों पर हमले की एक अलग तस्वीर सामने आ रही है, जहां जांच के लिए पहुंची पुलिसकर्मियों की आंख में मिर्ची पाउडर झोंक दिया गया. जिसके बाद सभी पुलिसकर्मी थोड़ी देर के लिए परेशान हो उठे. हालांकि, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई में तीन महिलाओं को हिरासत में ले रखा है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. मामला जिले के बरौली थाना क्षेत्र अंतर्गत माधोपुर ओपी क्षेत्र के पिपरा गांव का है. जहां एक विवादित जमीन की मापी कराने गईं पुलिस टीम पर एक पक्ष की महिलाओ के द्वारा मिर्ची पाउडर से हमला कर दिया गया.
उस दौरान एक महिला सिपाही व पिपरा गांव की रतनझरी देवी को हल्की चोट लगी, दोनों को ईलाज के लिये बरौली पीएचसी मे भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार किया गया. जख्मी महिला सिपाही आरती कुमारी बताई गईं है, जो कि क्यूआरटी टीम मे तैनात है. पुलिस के द्वारा विधी व्यवस्था को लेकर वहा मौजूद लोगों को हटा दिया गया. उस क्रम मे पुलिस ने तीन महिलाओ को भी हिरासत मे ले लिया. घटना के संबंध मे बताया जा रहा है कि माधोपुर ओपी थाना क्षेत्र के पिपरा गांव मे दो पक्षों मे जमीन विवाद चल रहा है. उस मामले मे सीओ के आदेश पर शनिवार को जमीन मापी का डेट दिया गया.
विधी व्यवस्था को लेकर माधोपुर ओपी थानाध्यक्ष विनित विनायक दल बल के साथ वहा मौजूद थे. वहीं मापी के क्रम मे काफी भीड़ व दोनों पक्षों मे तू-तू, मैं-मैं होते देख इसकी सूचना बरौली पुलिस को दी गईं. सूचना मिलते ही बरौली थानाध्यक्ष संदीप कुमार भी दल बल के साथ वहां पहुंचे. वहीं कुछ देर बाद एक पक्ष की महिलाओ के द्वारा वहा मौजूद पुलिस टीम पर मिर्ची पाउडर से हमला कर दिया गया. पुलिस के द्वारा अपना बचाव किया गया साथ ही तीन महिलाएं भी हिरासत मे लेकर बरौली थाने लाइ गईं .
जिसके बाद पुनः मापी का कार्य कराया गया. सीओ के द्वारा बताया गया की पूर्व से दोनों पक्षों मे विवाद चल रहा था, विवाद के बाद दोनों पक्षों के सहमति से जमीन मापी का डेट निर्धारित किया गया व विधी व्यवस्था को लेकर पुलिस टीम को भी तैनाथ किया गया. इस क्रम मे वहा मौजूद पुलिस प्रशासन पर एक पक्ष की महिलाओ ने मिर्ची पाउडर से हमला कर दी.