
CHHAPRA DESK – सारण जिला के पानापुर थाना पुलिस पर निष्क्रियता और पक्षपात का आरोप लगते हुए भाकपा माले के कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूटा और थाने के सामने जोरदार प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. बताया जा रहा है कि सतजोड़ा गांव में पुराने जमीनी विवाद के दौरान एक पक्ष का घर ढहाए जाने और पीड़ित को ही पुलिस द्वारा थाने लाए जाने से नाराज माले कार्यकर्ताओं ने थाने के मुख्य द्वार पर धरना देकर जमकर नारेबाजी की. जिला कमिटी सचिव सभापति राय के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि यदि पुलिस पहले ही शिकायत पर कार्रवाई करती तो हालात यहां तक नहीं पहुंचते. प्रदर्शनकारियों ने थाने के सामने बैठकर पुलिस प्रशासन पर लापरवाही और एकतरफा कार्रवाई के गंभीर आरोप लगाए.

मामला सतजोड़ा गांव निवासी तारकेश्वर सिंह कुशवाहा और पकड़ी नरोत्तम गांव निवासी शिवजी भगत के बीच लंबे समय से चले आ रहे जमीनी विवाद से जुड़ा है. आरोप है कि सोमवार तड़के करीब तीन बजे शिवजी भगत के परिजनों ने तारकेश्वर सिंह के घर पर हमला कर दीवार तोड़ दी, जिससे आटा चक्की, तेल चक्की मशीन और बाइक क्षतिग्रस्त हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों के लोगों को थाने लाई, जिससे आक्रोश और बढ़ गया। बाद में तारकेश्वर सिंह को मुक्त किए जाने के बाद माले कार्यकर्ताओं ने धरना समाप्त किया. वहीं, थानाध्यक्ष धीरेन्द्र कुमार ने हिरासत में लेने के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि दोनों पक्षों को केवल पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया था और पीड़ित के आवेदन के आधार पर मामले की जांच की जा रही है.

![]()

