CHHAPRA DESK – सारण जिले के कोपा थाना क्षेत्र अंतर्गत बसडिला जलालपुर मुख्य मार्ग पर एक बड़ा रेल हादसा होते-होते बच गया. शराब लदी एक कार बूम तोड़कर सीधे रेलवे ट्रैक पर चला गया. यह घटना उस समय हुई जब उत्पाद विभाग की पुलिस शराब तस्करों का पीछा कर रही थी. तस्कर पुलिस से बचने के लिए तेज रफ्तार में कार दौड़ाते हुए बसड़ीला रेलवे क्रॉसिंग पहुंचे और बंद फाटक को तोड़कर रेलवे ट्रैक पर चढ़ गए. उसी दौरान छपरा की ओर जा रही लिच्छवी एक्सप्रेस और दूसरी ओर से सिवान की तरफ बढ़ रही जनसेवा एक्सप्रेस पास आ चुकी थीं, लेकिन दोनों ट्रेनों के चालकों ने सतर्कता दिखाते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगाकर बड़ी दुर्घटना टाल दी.घटना के बाद रेलवे क्रॉसिंग पर अफरा-तफरी मच गई. मौके पर पहुंची कोपा थाना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पटना जिले के सम्पाचौक निवासी अशोक महतो का पुत्र राजू कुमार बताया जाता है. वही पुलिस क़ो पूछताछ में पता चला है कि आरोपी उत्तर प्रदेश से शराब की भारी खेप लेकर पटना की ओर जा रहे थे. उनके पास से एक मारुति कार बरामद हुई है, जिसमें शराब छिपाकर रखी गई थी. उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह तस्करी की बड़ी कोशिश थी, जिसे समय रहते विफल कर दिया गया. रेलवे प्रशासन ने दोनों ट्रेन चालकों की सतर्कता की सराहना की है, जिनकी तत्परता से एक बड़ा रेल हादसा टल गया. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार तस्करों से गहन पूछताछ कर रही है और पूरे तस्करी नेटवर्क का पर्दाफाश करने में जुटी हुई है. साथ ही, उस कार के मालिक की भी तलाश जारी है जिसका उपयोग शराब की तस्करी में किया जा रहा था.