SIWAN DESK – बड़ी खबर बिहार के सिवान से आ रही है जहां एक युवक ने महिला पुलिसकर्मी पर गंभीर आरोप लगाया है. मामला सिवान जिला के नौतन थाना क्षेत्र के खलवा गांव का है. जहां स्थानीय निवासी मनीष राय ने पुलिस की प्रताड़ना से परेशान होकर अपनी नस काट ली. तब गंभीर हालत में उसे सिवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. उपचार के दौरान पीड़ित मनीष राय ने बताया कि नौतन थाने की पुलिस और एक गैर-सरकारी व्यक्ति कृष्णा कुमार उन्हें पिपरा में हुई एक डकैती के मामले में फंसाने की धमकी दे रहे है.आरोप है कि दोनों उससे डेढ़ लाख रुपए की मांग कर रहे है और पैसे न देने पर एनकाउंटर या झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रहे है.
मनीष का कहना है कि डकैती के समय वह दिल्ली में था, फिर भी उन्हें इस मामले में फंसाया जा रहा है. इससे पहले उन्हें शराब बेचने के एक मामले में भी जेल भेजा जा चुका है. हालांकि उनका दावा है कि वह कभी भी शराब का धंधा नहीं करते. लगातार मिल रही धमकियों और प्रताड़ना से तंग आकर उन्होंने आत्महत्या का प्रयास किया है. वहीं सिवान पुलिस अधीक्षक ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दिए है. बता दें कि इससे पहले भी उस युवक ने सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो वायरल किया था, जिसमें नौतन थाने की पुलिस पर आरोप लगाया था. इस मामले में नौतन थाना अध्यक्ष उमेश पासवान ने कहा कि मनीष राय पहले भी कई बार जेल जा चुका है. नस काटने के मामले में पूछताछ और जांच की जा रही है. जांच के बाद ही कार्रवाई होगी.