
CHHAPRA DESK – सारण जिले के परसा थाना क्षेत्र से एक वीडियो वायरल होने के बाद जिला प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से एक कट्टा और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है. मामला भी संगीन है. क्योंकि वायरल वीडियो परसा थाना के गश्ती वाहन से निकलते और फिर कट्टा लहराते बनाई गई है. जिसमें स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि परसा थाना की गश्ती वाहन से एक युवक निकल रहा है. जबकि दूसरा युवक कट्टा लहरा रहा हैं. वाहन से निकलते हुए फिर कट्टा लहराते हुए रील बनाकर उनके द्वारा वायरल भी किया गया है. बताया जा रहा है कि यह प्राइवेट गाड़ी है जो थाना में चलाया जा रहा था.

उस पर परसा पुलिस लिखा हुआ भी है. इस घटना की जानकारी पुलिस को तब लगी जब रील्स वायरल हो गया. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. जिनके पास से एक कट्टा और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है. गिरफ्तार किए गए युवकों में स्थानीय थाना क्षेत्र के मारड़ गांव निवासी चांद मोहम्मद का 20 वर्षीय पुत्र मो सिराज, लाल बाबू मांझी उर्फ शिकारी मांझी का 20 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार तथा दीघरा निवासी 19 वर्षीय अभिषेक कुमार शामिल हैं.

इस मामले में थानाध्यक्ष ओम प्रकाश ने बताया कि वायरल रील के आधार पर इसकी सत्यता की जांच की गई, जिसमें घटना की पुष्टि हुई. जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी की गई है. उन्होंने बताया कि वह गाड़ी पहले थाना में चलती थी अनुबंध खत्म होने के बाद वह गाड़ी अब थाना में नहीं चलती है. वहीं गाड़ी पर परसा थाना लिखे होने की बात पर उन्होंने कहा कि वह गाड़ी थाना से ले जा रहा था और रास्ते में उसके द्वारा रील बनाया गया है.

![]()

