पुलिस व एसटीएफ ने संयुक्त छापामारी कर टॉप -10 में शामिल इनामी अपराधी को किया गिरफ्तार

पुलिस व एसटीएफ ने संयुक्त छापामारी कर टॉप -10 में शामिल इनामी अपराधी को किया गिरफ्तार

 

 

 

Add

SIWAN DESK –  सिवान पुलिस ने मैरवा थाना कांड संख्या-245/22 के नामजद अभियुक्त एवं टॉप -10 में शामिल इनामी अपराधी को सिवान पुलिस व एसटीएफ ने संयुक्त छापामारी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है. सिवान पुलिस एवं एस०टी०एफ०, बिहार पटना के संयुक्त टीम के सहयोग से उक्त कांड के फरार इनामी अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अपराधी सिवान जिला के मैरवा थाना अंतर्गत फुलवरिया गांव निवासी दीपक यादव उर्फ पम्मू यादव बताया गया है. उक्त अपराधी को जिला के मैरवा थाना अंतर्गत गुठनी मोड़ से गिरफ्तार किया गया है.

उक्त अपराधकर्मी के विरुद्ध बिहार पुलिस मुख्यालय द्वारा पूर्व में 25,000/- रूपया का इनाम घोषित करते हुए सिवान जिला के टॉप-10 अपराधकर्मी के सूची में अभियुका को शामिल किया गया था. जिसके पास से एक मोबाइल बरामद किया गया है. छापामारी टीम में शामिल पदाधिकारियों में मैरवा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सदर-02) का चन्दन कुमार, पु०अ०नि० सुरेन्द्र पासवान मैरवा थाना, बी०एम०पी० सिपाही संख्या 14 सोनु कुमार, वी०एम०पी० सिपाही संख्या-432 रामविचार महतो, पु०अ०नि० विनोद कुमार सिंह, तकनीकी शाखा, एस०टी०एफ० टीम शामिल थे.

Add

Loading

48
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़