पॉलिटेक्निक कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल के चौथी मंजिल से गिरकर छात्रा की मौत ; पुलिस के साथ एफएसएल टीम भी पहुंची

पॉलिटेक्निक कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल के चौथी मंजिल से गिरकर छात्रा की मौत ; पुलिस के साथ एफएसएल टीम भी पहुंची

MUZAFFARPUR / CHHAPRA DESK – मुजफ्फरपुर जिले के बेला इंडस्ट्रियल एरिया स्थित महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्रावास के कैंपस में सेकेंड ईयर की एक छात्रा का शव मिलने से सनसनी फैल गई. कैंपस और छात्रावास की अन्य छात्राओं में अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची बेला थाना की पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है. मृत छात्रा सारण जिले के सोनपुर थाना क्षेत्र निवासी 17 वर्षीय अंजली कुमारी बताई जा रही है.

इस मामले में पुलिस ने कहा कि प्रथम दृष्ट्या मामला सुसाइड का प्रतीत हो रहा है. हालांकि मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. बताया जा रहा है कि छात्रावास के फोर्थ फ्लोर से गिर कर उसकी मौत हुई है. वहीं FSL की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि मृत छात्रा दो पेपर में फेल होने की वजह से डिप्रेशन में थी. जिसकी वजह से सुसाइड किये जाने की बात बताई जा रही है.

इस मामले में बेला थाना की एसएचओ रंजना वर्मा ने बताया कि महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज की दूसरी वर्ष की एक छात्रा की हॉस्टल के फोर्थ फ्लोर के गिरकर मौत हो गई है. वह हॉस्टल के ऊपर गई और ग्रिल का ताला तोड़ कर ऊपर की तल्ले से छलांग लगा दिया. मृत छात्रा के क्लासमेट से की गई पूछताछ में पता चला है कि वह पूर्व में दो पेपर में क्रॉस लगने की वजह से बेहद डिप्रेशन में थी. अब इस बार भी एक पेपर में क्रॉस लगने से डिप्रेशन में थी. जिसकी वजह से ही फोर्थ फ्लोर के छत पर जाकर सुसाइड किया है.

पुलिस इसके साथ ही हॉस्टल इंचार्ज से बात कर रही है और अन्य क्लासमेट से मृतका से संबंधित जानकारी जुटा रही है. FSL की टीम ने घटना स्थल का जायजा लिया है और घटना स्थल से नमूनों को कलेक्ट किया है. वहीं शव को कब्जे के लेकर पोस्टमार्टम कराया जाने के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है. जन सूचना के बाद पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं मेडिकल कॉलेज के द्वारा छात्रा के शव को परिवार वालों को सुपुर्द कर दिया गया है.

Loading

56
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़