पोते को बचाने गई वृद्ध महिला को लाठी-डंडे से पीट कर किया गंभीर ; नामजद प्राथमिकी दर्ज

पोते को बचाने गई वृद्ध महिला को लाठी-डंडे से पीट कर किया गंभीर ; नामजद प्राथमिकी दर्ज

CHHAPRA DESK –  सारण जिला के अवतार नगर थाना अंतर्गत कोठेया गांव में बच्चों के विवाद में एक वृद्ध महिला को लाठी-डंडे से मारपीट का गंभीर से जख्मी कर दिया गया. जिसके बाद उसे दिघवारा स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर चिकित्सा के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया. सदर अस्पताल में उपचार के उपरांत इस मामले में जख्मी महिला के बयान पर अवतार नगर थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. जिसमें उसके द्वारा बताया गया है कि उसका पोता रोबिन कुमार सिंह एवं रोशन कुमार सिंह बाजार सामान लेने के लिए जा रहे थे.

Add

तभी स्थानीय निवासी सुदामा सिंह के पुत्र ऋतिक कुमार सिंह एवं रितेश कुमार सिंह तथा धनौरा गांव निवासी मरई सिंह का पुत्र संजय सिंह उसको घेरकर मारपीट करने लगे. यह देखकर वह दौड़ कर पोते को बचाने गई तो उन लोगों ने उन्हें भी लाठी-डंडे से पीट दिया. जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गई और सदर अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार किया गया. इस मामले में अवतार नगर थाना को दिए गए फर्द बयान में उनके द्वारा उक्त अभियुक्तों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. वहीं प्राथमिकी दर्ज कर अवतार नगर थाना अध्यक्ष मामले की छानबीन में जुटे हैं.

Loading

79
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़