प्रधानाध्यापक के घर से ₹70 लाख की बड़ी चोरी से ग्रामीणों में दहशत ; ठंड बढ़ने के साथ ही चोर हुए सक्रिय

प्रधानाध्यापक के घर से ₹70 लाख की बड़ी चोरी से ग्रामीणों में दहशत ; ठंड बढ़ने के साथ ही चोर हुए सक्रिय

 

CHHAPRA DESK –   सारण जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र अंतर्गत शोभेपुर गांव में आधी रात हुई भीषण चोरी की घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है. सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक योगेंद्र प्रसाद यादव के घर में अज्ञात चोरों ने योजनाबद्ध तरीके से छह कमरों का ताला तोड़ दिया और करीब 70 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति समेट ले गए. घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत और गहरा आक्रोश व्याप्त है. परिजनों के मुताबिक, चोर पिछली गली की ओर स्थित एक घर की छत का सहारा लेते हुए मकान की छत पर पहुंचे. वहां से उन्होंने प्रथम तल में स्थित कमरों के ताले आसानी से तोड़ दिए. रात के समय नीचे के दो कमरों में परिवार के लोग सो रहे थे, इसलिए उन हिस्सों को चोरों ने छोड़ दिया.

 

इसके विपरीत, बाकी कमरों को बारीकी से खंगालकर जेवर, नकदी और कीमती बर्तनों पर हाथ साफ कर दिया. चोरी गए सामानों में करीब 50 हजार रुपये नकद, तीन सोने के हार, पांच सोने की चैन, 20 पायल, कई सोने-चांदी की अंगूठियां एवं अन्य बहुमूल्य जेवर शामिल हैं. परिजनों का कहना है कि जो आभूषणों की सूची पुलिस को दी गई है, उसकी अनुमानित कीमत लाखों रुपये में है. घर के सदस्यों ने बताया कि हाल ही में घर में पेंटिंग का काम कराया गया था और गृहस्वामी ने इस काम में लगे कुछ लोगों पर शक भी जाहिर किया है.

पुलिस इस बिंदु पर विशेष रूप से जांच कर रही है. घटना की सूचना मिलते ही भेल्दी थाना अध्यक्ष राकेश कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और पूरे घर का बारीकी से निरीक्षण किया. उन्होंने छत, पिछला रास्ता, ताले टूटने के तरीके तथा चोरों के संभावित आने-जाने के मार्ग का भी निरीक्षण किया. पुलिस ने तकनीकी सर्विलांस, स्थानीय मुखबिरी और आसपास के क्षेत्रों में लगाई गई सीसीटीवी फुटेज खंगालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. गृह स्वामी के द्वारा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. फिलहाल पुलिस संदिग्धों से पूछताछ करने में जुटी हुई है और सभी संभावित पहलुओं पर जांच जारी है. ग्रामीणों ने प्रशासन से रात्रि गश्ती बढ़ाने तथा जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है.

Loading

81
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़