प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नगर निगम छपरा अंतर्गत 184 लाभुकों को कराया गया गृह प्रवेश ; नगर आयुक्त ने लाभुकों को सौंपी घर की प्रतीकात्मक चाबी

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नगर निगम छपरा अंतर्गत 184 लाभुकों को कराया गया गृह प्रवेश ; नगर आयुक्त ने लाभुकों को सौंपी घर की प्रतीकात्मक चाबी

CHHAPRA DESK –  प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 1.0 के तहत आज छपरा नगर निगम अन्तर्गत कुल 184 लाभुकों का गृह प्रवेश कराया गया. अक्टूबर 2024 से मार्च 2025 की अवधि में इन लाभुकों द्वारा अपना गृह निर्माण कराया गया. इस योजना के तहत प्रत्येक चयनित लाभुक को 2.5 लाख रुपये तीन किश्तों में दिया जाता है. प्रथम एवं द्वितीय किश्त में एक-एक लाख रुपये तथा तीसरे किश्त में 50 हजार रुपये का भुगतान उनके गृह निर्माण की स्थिति के आधार पर किया जाता है.

Add

छपरा नगर आयुक्त सुनील कुमार पांडे द्वारा कुछ लाभुकों को सांकेतिक रूप से घर के चाभी की प्रतिकृति भेंट की गई. बता दें कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के तहत आज प्रधानमंत्री द्वारा लाभुकों को प्रथम किश्त की राशि उनके बैंक खाते में ट्रांसफर की गई. इसमें छपरा नगर निगम के भी 683 लाभुक शामिल हैं. गृह निर्माण की प्रगति के आधार पर इन लाभुकों को द्वितीय एवं तृतीय किश्त की राशि का भुगतान किया जायेगा.

Loading

56
E-paper