CHHAPRA DESK – प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र वैसे मरीजों के लिए वरदान साबित हो रहा है जिनको नियमित दवा सेवन करना अनिवार्य है और दवा के बिना उनकी दिनचर्या शुरू नहीं हो सकती है. ऐसे मरीजों में शुगर पेशेंट, हृदय रोगी, ब्लड प्रेशर के मरीज, किडनी रोगी, मानसिक रोगी आदि शामिल हैं, जिन्हें नियमित दवा सेवन करना हर हाल में जरूरी है. ऐसे मरीजों का दवा पर खर्च प्रतिमाह हजारों का होता है. जबकि प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र छपरा शहर में खोले जाने के बाद उन मरीजों के दवा का खर्च अब घटकर 15 से 20% तक पहुंच गया है.
यानि की दवा पर उनके खर्च का बजट अब 50% से 90% तक कम हो गया है. बता दे की छपरा शहर के दहियांवा रामराज्य चौक से पूरब प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का एक दुकान खोला गया है. जिसमें ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, किडनी, लीवर, मानसिक रोगी, विटामिन, एंटीबायोटिक, दर्द एवं बुखार के अलावा सभी प्रकार की दवाएं उपलब्ध हैं. जो कि प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र योजना के तहत मरीज को सस्ती दर पर उपलब्ध करा रहा है.
शहर के कोने-कोने से लोग यहां नियमित दवा की खरीदारी के लिए पहुंच रहे हैं. प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र संचालक शेखर कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र गरीब मरीजों के लिए वरदान से काम नहीं है. जो लोग नियमित 5 से ₹7 हजार की दवा का सेवन करते हैं, उन्हें अब प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र से महज 500 से 1000 में दवाएं उपलब्ध हो रही है, जिससे उनका दवा पर खर्च कम हो गया है.