प्रधानमंत्री कृषि योजना का लाभ दिलवाने के नाम पर करोड़ों का धोखाधड़ी करने वाले चार साइबर अपराधियों को साइबर थाना ने किया गिरफ्तार

प्रधानमंत्री कृषि योजना का लाभ दिलवाने के नाम पर करोड़ों का धोखाधड़ी करने वाले चार साइबर अपराधियों को साइबर थाना ने किया गिरफ्तार

CHHAPRA DESK – सारण जिले के मांझी थाना पुलिस ने प्रधानमंत्री कृषि योजना का लाभ दिलवाने के नाम पर करोड़ों का धोखाधड़ी करने वाले चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. प्रेस वार्ता के दौरान इस बात की जानकारी देते हुए साइबर थाना अध्यक्ष सह डीएसपी अमन ने बताया कि आर्थिक फ्रॉड काण्ड के 04 अभियुक्तो को साइबर थाना द्वारा गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि साइबर थाना को सूचना प्राप्त हुई कि मांझी थाना क्षेत्र निवासी सदन चौधरी के पुत्र दिलीप कुमार के द्वारा अपने पडोसी कंचन चौधरी के पुत्र सचिन कुमार चौधरी को प्रधानमंत्री कृषि योजना के तहत लाभ दिलवाने का झांसा देकर बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र, छपरा में खाता खोलवाकर उनके अकाउंट से करोड़ो रुपया का लेनदेन किया गया,

जो एक प्रकार का आर्थिक धोखाधड़ी है. इस सम्बन्ध में सारण साइबर थाना कांड संख्या -151/24 IT एक्ट दर्ज किया गया था. उस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए साइबर थाना द्वारा उक्त काण्ड के नामजद अभियुक्त दिलीप कुमार के साथ अन्य तीन अभियुक्त मांझी थाना क्षेत्र के दक्षिण टोला निवासी कृष्णा राम, विकाश कुमार दास एवं सुनील कुमार राम शामिल हैं. छापामारी दल में पुलिस उपाधीक्षक -सह-थानाध्यक्ष साइबर थाना के साथ पु०अ०नि० निरंजन कुमार, साईबर थाना, एवं थाना के अन्य कर्मी शामिल थे.

Loading

56
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़