CHHAPRA DESK – सारण जिले की इसुआपुर थाना अंतर्गत प्रिया इमरजेंसी हॉस्पिटल में प्रसव के दौरान एक महिला की स्थिति बिगड़ने के बाद उसे छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया, जिसकी मौत रास्ते में ही हो गई. सदर अस्पताल पहुंचने के बाद ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक के द्वारा उसे मृत घोषित किए जाने के बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया. वहीं परिजनों ने उक्त नर्सिंग होम पर लापरवाही क्या आरोप भी लगाया है. मृत प्रसव पीड़िता जिले के कोपा थाना क्षेत्र निवासी बेबी देवी बताई गई है. जिसे बीते 10 जुलाई को इसुआपुर प्रखंड थाना क्षेत्र अंतर्गत पुरसौली महावीर मंदिर में रोड स्थित प्रिया इमरजेंसी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था,
जहां महिला को खून की कमी होने की बात बताई गई और खून चढाने के नाम पर ₹5000 की मांग की गई. हालांकि उसके ससुर भी खून देने के लिए तैयार थे, लेकिन अस्पताल कर्मियों के द्वारा बताया गया कि खून मंगाया जाएगा इसके लिए ₹5000 जमा करने पड़ेंगे और परिवार वालों ने ₹5000 जमा कर दिया. लेकिन इलाज के दौरान ऑपरेशन करने से पहले ही महिला की स्थिति अचानक बिगड़ गई. जिसके बाद वहां से उसे छपरा सदर अस्पताल रेबर किया गया. जबकि सदर अस्पताल पहुंचते-पहुंचते उसकी मौत हो गई है. इसके बाद परिवार वालों ने उक्त नर्सिंग होम पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ शिकायत दर्ज करने की बात कही है.