प्रशिक्षण के दौरान चार पुलिसकर्मियों को सोना पड़ा महंगा ; वेतन रोक के साथ मांगा गया स्पष्टीकरण

प्रशिक्षण के दौरान चार पुलिसकर्मियों को सोना पड़ा महंगा ; वेतन रोक के साथ मांगा गया स्पष्टीकरण

CHHAPRA DESK – सारण जिले में तीन कानून के प्रशिक्षण के दौरान चार पुलिसकर्मियों को सोना महंगा पड़ गया है. इस मामले में सारण एसपी के द्वारा जांचोंपरांत अग्रेत्तर कार्रवाई करते हुए उनके वेतन पर रोक लगाने के साथ ही स्पष्टीकरण की मांग किया गया है. बता दें कि बीते दिनों छपरा शहर के प्रेक्षागृह में तीन कानून पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. उस दौरान चार पुलिसकर्मियों के सोने का वीडियो वायरल हो गया. जिस पर यह कार्रवाई की गई है. इस कार्रवाई की जानकारी देते हुए एसपी डॉक्टर कुमार आशीष ने बताया कि तीन कानून पर प्रशिक्षण के दौरान प्रेक्षागृह में मशरक थाना के पु०अ०नि० सुनिल प्रसाद, डोरीगंज

थाना के पु०अ०नि० राधेश्याम प्रसाद, तरैया थाना के स०अ०नि० अप्पु कुमार तथा पी०टी०सी०/1478 मीनु देवी के सोने का वीडियो वायरल हुआ था. उक्त वीडियो के सत्यापन के उपरांत यह कार्रवाई की गई है. इन पुलिस पदाधिकारी / कर्मी द्वारा सजग एवं एकाग्र होकर प्रशिक्षण प्राप्त करने के बजाय प्रशिक्षण प्राप्ति के दौरान सोते हुये पाये जाना कर्तव्य के प्रति लापरवाही, अनुशासनहीनता एवं आदेशोल्लघंन का परिचायक है. अतः तत्काल प्रभाव से उनके वेतन पर रोक लगाते हुए उक्त पुलिस पदाधिकारियों को 02 दिनों के अंदर विभागीय कार्रवाई के विरूद्ध अपना स्पष्टीकरण समर्पित करने के लिए आदेशित किया गया है.

Loading

67
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़