CHHAPRA DESK – प्रतिबंधित गदर व नेक्सस सॉफ्टवेयर एवं फर्जी आईडी बनाकर रेलवे टिकट की दलाली की सूचना के बाद छपरा जंक्शन आरपीएफ एवं सीआईबी की संयुक्त टीम ने जिले के मढौरा थाना क्षेत्र में छापेमारी कर रेल टिकट दलाल को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से अनेक फेक आईडी एवं प्रतिबंधित सॉफ्टवेयर गदर व नेक्सस को बरामद किया गया है. इस बात की जानकारी देते हुए छपरा आरपीएफ इंस्पेक्टर मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर मढौरा थाना क्षेत्र के महावीर मार्केट स्टेशन रोड मढ़ौरा स्थित न्यू उपहार साइबर कैफे नामक दुकान पर रेड कर उसके संचालक को गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार रेलवे टिकट संचालक सह दलाल जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र के असोइया गांव निवासी वीरेंद्र कुमार राय का पुत्र राहुल कुमार बताया गया है. पूछताछ में पकड़े गए व्यक्ति द्वारा प्रतिबंधित NEXUS व GADAR सॉफ्टवेयर को ऑनलाइन खरीदने तथा उसके इस्तेमाल से पर्सनल आईआरसीटीसी IDs का उपयोग कर तत्काल ई टिकट बनाना बताया जाता था .वह फर्जी ढंग से 47 व्यग्तिगत IRCTC ID’s बनाकर और प्रतिबंधित सॉफ्टवेयर के उपयोग से रेल ई टिकट बनाकर जरूरतमंद ग्राहकों को किराए से 300 रुपए प्रति व्यक्ति अतिरिक्त लेकर बेचता था. छापामारी के दौरान उसके पास से नकद 12630/- रुपया के साथ 02 लैपटॉप, 02 प्रिंटर, 02 मोबाईल व 49 अदद रेल टिकट जिसकी कीमत ₹ 112651/- है बरामद किया गया. जिसमें यात्रा शेष कुल 12 टिकट कीमत – 29507 रुपये, यात्रा समाप्त कुल 37 टिकट कीमत – 83144 रुपये का रेल टिकट बरामद किया गया है.
बरामद रेल आरक्षित टिकट व सामानों की सूची
नकद 12630/- रुपया के साथ 02 लैपटॉप, 02 प्रिंटर, 02 मोबाईल व 49 अदद रेल टिकट जिसकी कीमत ₹ 112651/- एवं 47 फर्जी आईडी बरामद किया गया. जिसमें यात्रा शेष कुल 12 टिकट कीमत – 29507 रुपये, यात्रा समाप्त कुल 37 टिकट कीमत – 83144 रुपये का रेल टिकट शामिल है. छापामारी टीम में प्रभारी निरीक्षक/रेसुबल/पोस्ट छपरा मुकेश कुमार सिंह, रेसुब पोस्ट छपरा जंक्शन उप निरीक्षक प्रमोद कुमार, उप निरीक्षक विशाल कुमार, सउनि विजय रंजन मिश्रा, सउनि आदित्य प्रकाश सिंह, हेड कान्स राजेश कुमार सिंह, कान्स विजय प्रताप सिंह, कान्स सत्यप्रकाश सिंह, कान्स धीरेंद्र दत्त सिंह एवं सीआइबी/छपरा जंक्शन उप निरीक्षक संजय कुमार राय, हेड कान्स रवि प्रकाश शुक्ल आदि शामिल रहे.