CHHAPRA DESK – जिले में प्रतिमा विसर्जन जुलूस को शांतिपूर्ण संपन्न कराए जाने को लेकर सारण डीएम अमन समीर एवं एसपी डॉक्टर कुमार आशीष लगातार प्रयासरत है. इसी प्रयास के क्रम में आज उनके द्वारा छपरा शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत नई बाजार मोहल्ला में फ्लैग मार्च निकाल कर मोहल्ले का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान डीएम एवं एसपी ने बताया कि मोहल्ले के विभिन्न घरों के छत पर भी पुलिस बल उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया और वहां पुलिस बल की तैनाती कर दी गई. उक्त अवसर पर प्रतिमा विसर्जन जुलूस का वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ ही ड्रोन की मदद से भी निगरानी रखी जाएगी. ताकि, किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नहीं घटे.
वहीं उपद्रवियों पर विशेष नजर रखी जा रही है. उन्होंने बताया कि चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गई है. इसके साथ ही ड्रोन से भी जुलूस पर निगरानी रखी जा रही है. बताते चलें कि द्वादशी के दिन शहर के पश्चिमी और पूर्वी क्षेत्र में प्रतिमा जुलूस निकाला गया है. जिसको देखते हुए शहर के सभी चौक चौराहों के साथ प्रतिमा विसर्जन जुलूस वाले रास्ते में भी भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. वही संवेदनशील इलाकों में मकान की छतों पर भी पुलिस बल को तैनात किया गया है, ताकि कहीं कोई अप्रिय घटना नहीं हो. वहीं संवेदनशील इलाकों में प्रतिमा विसर्जन जुलूस पर ड्रोन से भी नजर रखी जा रही है.