CHHAPRA DESK – छपरा शहर में बीते दिन प्रतिमा विसर्जन जुलूस पर पथराव मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई में कुल 31 लोगों को गिरफ्तार किया है. सारण एसपी डॉक्टर गौरव मंगला ने बताया कि बीते दिन भगवान बाजार थाना अंतर्गत नई बाजार मोहल्ला में प्रतिमा विसर्जन जुलूस पर हुए पथराव मामले में दोनों पक्षों से कुल 31 लोगों की गिरफ़्तारी हुई है जिन्हें जेल भेजा गया है. उन्होंने बताया कि फिलहाल स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में और शांत है किसी भी कीमत पर उपद्रवी और सामाजिक तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा. नई बाजार से जब प्रतिमा विसर्जन जुलूस गुजर रहा था, तभी डीजे बजाने को लेकर मोहल्ले के कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा जुलूस पर पथराव किया जाने लगा. उस दौरान दूसरे पक्ष से भी पत्थर फेंके गए थे. जिसका जिला प्रशासन के द्वारा वीडियो रिकॉर्डिंग भी कराया गया था. उसके आधार पर पुलिस ने दोनों पक्षों से कुल 31 लोगों को गिरफ्तार किया है.
क्या है पहली प्राथमिकी ?
पुलिस द्वारा दर्ज की गई पहली प्राथमिकी में कांड संख्या 423/23 के तहत कुल 115 लोगों के नामजद किया गया है. जिसमें पत्थरबाज ग्रुप से 62 लोग नामजद किए गए हैं. जबकि जुलूस में शामिल 53 लोगों को भी अभियुक्त बनाया गया है. जिसमें पुलिस में 31 लोगों को गिरफ्तार का जेल भेज दिया है. जबकि पहले प्राथमिकी में 84 लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही हैं. इस प्राथमिकी में दोनों पक्षों के ऊपर आपसी सौहार्द बिगाड़ने और दंगा-फसाद सहित अन्य मामले दर्ज किए गए हैं.
दूसरी प्राथमिकी में पूजा समिति और डीजे संचालक भी शामिल
जिला प्रशासन द्वारा दर्ज की गई दूसरी प्राथमिकी में 11 पूजा समिति एवं तीन डीजे संचालकों को नामजद किया गया है. जिनके ऊपर अनुज्ञप्क्ति के नियमों का उल्लंघन करने और डीजे बजाने को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई है. दर्ज प्राथमिकी में उस समय नई बाजार से गुजर रहे 11 पूजा समिति के संचालक एवं अध्यक्ष सहित 22 लोगों को अभियुक्त बनाया गया है. वहीं 03 डीजे संचालकों को भी नामजद किया गया है. जुलूस के दौरान कई डीजे भी जब्त किया गया है.
जबकि तीसरी प्राथमिकी नगर थाने में दर्ज कर 10 लोगों को नामजद तथा सैकड़ों अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किया गया है.
शोभा यात्रा पर पथराव व बवाल मामले में गिरफ्तार लोग
1. सन्नी कुमार, पिता प्रदीप कुमार, नई बाजार, थाना भगवानबाजार
2. बिक्की कुमार, पिता जयश्वर प्रसाद नई बाजार, थाना भगवानबाजार
3. रोहित कुमार, पिता कृष्णा प्रसादनई बाजार, थाना भगवानबाजार
4. विनोद कुमार, पिता पारस प्रसाद नई बाजार, थाना भगवानबाजार
5. जितेन्द्र कुमार, पिता पारसा प्रसाद नई बाजार, थाना भगवानबाजार
6. अंकित कुमार, पिता राजेश्वर प्रसाद, नई बाजार, थाना भगवानबाजार
7. पियुष कुमार, पिता संतोष प्रसाद नई बाजार, थाना भगवानबाजार
8. मुकेश कुमार, पिता लक्ष्मण चौधरी, नई बाजार, थाना भगवानबाजार
9. विरेन्द्र कुमार चौधरी, पिता लक्ष्मण चौधरी, नई बाजार, थाना भगवानबाजार
10. सोनू कुमार, पिता श्याम बहादुर राय, नई बाजार, थाना भगवानबाजार
11. सुमित कुमार, पिता रविन्द्र राय, सा. नई बाजार, थाना भगवानबाजार
12. मनीष कुमार, पिता लालू राय, नई बाजार, थाना भगवानबाजार
13. रविन्द्र राय, पिता गणेश राय, नई बाजार, थाना भगवानबाजार
14. रौशन पटेल, पिता प्रहलाद पटेल, कचहरी स्टेशन रोड, थाना नगर
15. अनुराग कुमार, पिता कृष्णा कुमार, थाना चौक, थाना नगर
16. अरबाज आलम, पिता याशीम खान, गरहीतीर, थाना भगवानबाजार
17. रकीम आलम, पिता स्व. अकबर अली, नाशुचक, थाना दरियापुर
18. मो. साहेब, पिता नेमतुल्ला, नई बाजार, थाना भगवानबाजार
19. मो. जाकीर हुसेन, पिता अलाउददीन, नई बाजार, थाना भगवानबाजार
20. मो. शाकिर हुसैन, पिता अलाउद्दीन, नईबाजार, थाना भगवानबाजार
21. मो. साहेब, पिता आलमगीर, मो.नई बाजार, थाना भगवानबाजार
22. मो. नेहाल अख्तर, पिता मो. रफीक, नई बाजार, थाना भगवानबाजार
23. मो.इमरान, पिता मो. रफीक, नई बाजार, थाना भगवानबाजार
24. मो. आजाद, पिता मो. नशीम, नई बाजार, थाना भगवानबाजार
25. आदिल जामा, पिता अहमद जामा नई बाजार, थाना भगवानबाजार
26. अवैश राजा, पिता मो. सलाउद्दीन, नई बाजार, थाना भगवानबाजार
27. फरूद्दीन खां, पिता स्व. सेराजुद्दीन, नई बाजार, थाना भगवानबाजार
28. शहबाज रजा, पिता मो. आसीफ, नई बाजार, थाना भगवानबाजार
29. अहमद जामा, पिता मैउदीन जामा, नई बाजार, थाना भगवानबाजार
30. मो0 अलाउद्दीन, पिता स्व. नमी मोहम्मद नई बाजार, थाना भगवानबाजार
31. मो0 सरफुद्दीन, पिता मो. सलाम नई बाजार, थाना भगवानबाजार