प्रतिमा विसर्जन के दौरान डूबने से दो युवक की मौत ; मचा कोहराम

प्रतिमा विसर्जन के दौरान डूबने से दो युवक की मौत ; मचा कोहराम

 

CHHAPRA DESK –  सारण जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में दशहरा पूजा के बाद प्रतिमा विसर्जन के दौरान डूबने से दो युवक की मौत हुई है. जिले के बनियापुर थाना अंतर्गत पैगंबरपुर गांव स्थित छठ घाट के पोखर में प्रतिमा विसर्जन के दौरान अनियंत्रित होकर में गिरने से डूब कर एक युवक की मौत हो गई. मृत युवक जिले बनियापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कन्हौली मनोहर पैगंबरपुर गांव गांव निवासी लगनदेव चौधरी का पोस्टमार्टम 22 वर्षीय पुत्र मन्हक चौधरी बताया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह प्रतिमा विसर्जन जुलूस में पैगंबरपुर छठ घाट गया था, जहां मूर्ति विसर्जन के दौरान अनियंत्रित होकर पोखर में गिर गया और डूब गया.

हालांकि शीध्र ही पोखर में उसकी खोजबीन शुरू कर दी गई, लेकिन जब तक उसे निकाला जाता तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. उसकी मृत्यु का समाचार मिलते ही घर वालों में कोहराम मच गया. वहीं बनियापुर थाना पुलिस ने शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया है. वहीं मढ़ौरा थाना क्षेत्र के टेहटी गांव स्थित में डाबरा नदी में मूर्ति विसर्जन के दौरान डूबने से एक युवक की मौत हुई है. मृत युवक की पहचान जिले के अमनौर थाना क्षेत्र के कासिमपुर गांव निवासी शंभू राय के 35 वर्षीय पुत्र मुन्ना कुमार राय के रूप में की गई.

उसकी मृत्यु का समाचार मिलते ही घर वालों में रोना-पीटना लग गया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह अमनौर थाना क्षेत्र के तार रसूलपुर गाछी और उच्च विद्यालय रसूलपुर में स्थापित माता दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के लिए मढ़ौरा थाना क्षेत्र के टेहटी गांव स्थित डाबरा नदी पर गये थे. जहां मूर्ति विसर्जन के दौरान यह हादसा हुआ है. नदी के पानी में तेज बहाव के कारण वह बाहर नहीं निकल सके और देखते ही देखते डूब गए. काफी देर प्रयास के बात उसके शव को नदी से बरामद किया गया. जिसके बाद शव देखकर परिवार वालों में कोहराम मच गया. वहीं स्थानीय थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद परिवार वालों को सुपुर्द कर दिया गया.

Loading

167
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़