
CHHAPRA DESK – बिहार सरकार द्वारा मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना का विस्तार करते हुए राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं के 125 यूनिट बिजली बिल को पूर्णतः निशुल्क कर दिया गया है. इस योजना का लाभ उपभोक्ताओं को जुलाई की खपत के आधार पर अगस्त माह में निर्गत बिल से मिलना शुरू हो गया है. मुख्यमंत्री द्वारा आज घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं के साथ संवाद किया गया. राजधानी पटना में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का लाइव वेबकास्टिंग सभी जिलों में किया गया. सारण जिला में 109 जगहों पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके माध्यम से विद्युत उपभोक्ता लाइव जुड़े रहे.

जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन भिखारी ठाकुर प्रेक्षा गृह में अयोजित किया गया. इसमें माननीय विधायक जनक सिंह, विधायक डॉ सीएन गुप्ता, जिलाधिकारी अमन समीर, अपर समाहर्त्ता, नगर आयुक्त, विद्युत अधीक्षण अभियंता, कार्यपालक अभियंता सहित अन्य पदाधिकारी एवं सैकडों की संख्या में पुरुष एवं महिला विद्युत उपभोक्ता शामिल हुए.
विद्युत उपभोक्ताओं ने अपने हाथ में तख़्ती लेकर राज्य सरकार के इस ऐतिहासिक निर्णय को लेकर मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया.

5.84 लाख विद्युत उपभोक्ताओं में 4 लाख विद्युत उपभोक्ताओं का बिजली बिल हुआ शून्य
सारण जिला में कुल विद्युत उपभोक्ताओं की संख्या 5 लाख 84 हजार 420 है. इनमें से लगभग 4 लाख 13 हजार उपभोक्ताओं की बिजली खपत 125 यूनिट से कम दर्ज की गई है. जिन उपभोक्ताओं की मासिक बिजली खपत 125 यूनिट के अंतर्गत है, उन सभी का मासिक बिजली बिल शून्य हो गया है.

![]()

