
GAYA DESK – गया के टेकारी में 5 दिन पूर्व एक युवक की हत्या कर टेकारी राज हाई स्कूल के छात्रावास के बाहर बेल्ट के सहारे पेड़ में टांग दिया था. ऊस मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए 2 आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में से एक नाबालिग है. इस मामले की जानकारी एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी है. हत्या का कारण प्रेम प्रसंग बताया गया है. उन्होंने बताया कि मृत युवक के बड़ी बहन से आरोपी युवक का प्रेम प्रसंग चल रहा था जिसके कारण दोनों के बीच झगड़ा भी हुआ था.

उसी बीच प्रेमिका के भाई को रास्ते से हटाने के लिए अपने एक दोस्त के साथ मिलकर आरोपी ने उसे टेकारी राज इंटर स्कूल के छात्रावास के पास बुलाया और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. हत्या करने के बाद पेड़ की टहनी में युवक के बेल्ट के सहारे टांग दिया. आशीष भारती ने बताया कि मृतक की छोटी बहन को आरोपी ट्यूशन पढ़ाता था लेकिन इसी बीच बड़ी बहन से आरोपी की बातचीत शुरू हो गई और फिर प्यार बढ़ गया था. लड़की के भाई ने इस प्रेम प्रसंग का विरोध किया जिसके बाद उसे रास्ते से हटाने के लिए उसकी हत्या कर दी. आशीष भारती ने बताया कि इसमें और भी आरोपी शामिल हैं, उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

![]()

