प्रेम प्रसंग में चा’कूबा’जी ; युवती समेत दोनों पक्षों से तीन ज’ख्मी ; कोर्ट में ही हुआ था वि’वाद

प्रेम प्रसंग में चा’कूबा’जी ; युवती समेत दोनों पक्षों से तीन ज’ख्मी ; कोर्ट में ही हुआ था वि’वाद

CHHAPRA DESK – सारण जिले में मारपीट के दौरान चाकू बाजी की घटनाएं आम है. जिले में लगातार चौथे दिन भी दो पक्षों के बीच चाकू बाजी की घटना हुई है. यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है. घटना जिले के डोरीगंज थाना अंतर्गत काजीपुर गांव की है, जहां एक प्रेमी युगल के भागने के बाद तनाव गहराया था. आज दोनों की बरामदगी के बाद कोर्ट में पेशी थी. उस दौरन कोर्ट में उसका दोस्त भी मौजूद था, जो विपक्षियों को नागवार गुजरा और रात होते-होते गांव में दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट के बाद चाकू बाजी की घटना हुई.

जिसमें दोनों पक्षों से तीन लोग शामिल है. उनमें एक लड़की भी गंभीर रूप से घायल है. घटना जिले के डोरीगज थाना क्षेत्र के काजीपुर गांव निवासी वीरेंद्र राम की 40 वर्षीय पत्नी माया देवी एवं उनकी 15 वर्षीय पुत्री चंदा देवी शामिल है. जख्मी को छपरा राजस्थान में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान दोनों पक्षों के द्वारा एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप किया गया.

प्रेम प्रसंग को लेकर रगहराया विवाद

इस घटना के संबंध में बताया जाता है कि माया देवी का भतीजा विश्वकर्मा कुमार गांव की एक लड़की अंजली कुमारी को लेकर फरार हो गया था. जिसके बाद दोनों की बरामदगी हुई और मारपीट के बाद बाद चाकू बजी तक पहुंच गई. हालांकि समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी.

Loading

56
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़