
CHHAPRA DESK – सारण जिला के दरियापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हरपुर गांव के पोखर से बरामद किशोरी के शव मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. दरियापुर थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने हत्या कांड का खुलासा करते हुए मृतका के प्रेमी जीतन कुमार हरपुर थाना दरियापुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार युवक के पास से मृतका का मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है. गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व हरपुर गांव स्थित पोखर में एक अज्ञात किशोरी का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी. मृतका की पहचान ममहर में रह रही शिल्पी के रूप में हुई. इस संबंध में उसके पिता हरेंद्र राम, निवासी दिघवारा, ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या कर शव को पानी में फेंक देने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी.

थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना के बाद से ही पुलिस टीम ने तकनीकी निगरानी और गुप्त सूचना के आधार पर जांच तेज कर दी थी. जांच के क्रम में यह स्पष्ट हुआ कि शिल्पी की हत्या उसके प्रेमी जीतन कुमार ने प्रेम प्रसंग में आपसी विवाद के चलते की थी. गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में अभियुक्त ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए पूरे घटनाक्रम का खुलासा किया. पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है, जबकि मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की जांच अब भी जारी है. पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्रवासियों में पुलिस प्रशासन के प्रति विश्वास और मजबूती आई है.

![]()

