CHHAPRA DESK – सारण जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जैतपुर साईं टोला गांव में पारिवारिक कलह और ससुराल वालों के प्रताड़ना से तंग आकर एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. हालांकि उसका पति अभी विदेश में ही है. मृतका जैतपुर साई टोला गांव निवासी साजिद साईं की पत्नी रेशमा खातून बताई जाती है. मृतका का मायका और ससुराल एक ही गांव जैतपुर साई टोला में ही बताया जाता है. प्राप्त जानकारी के अनुसार 16 वर्ष पूर्व दोनों का प्यार परवान चढ़ा था और दोनों की शादी हो गई थी. लेकिन, शादी के बाद खटपट चलते रहा. उसी दरम्यान उसने तीन बच्चों को जन्म भी दिया. लेकिन लगातार की प्रताड़ना से तंग आकर उसने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला ही समाप्त कर दी.
पुत्र ने बताया कैसे क्या हुआ?
घटना के बाद मृतका के पुत्र ने अपने नानी के घर जाकर बताया कि मां गले में फंदा लगाकर घर में पंखे से लटकी हुई है. जिसके बाद सभी अचंभित रह गए. तब आनन-फानन में मृतका की मां अपनी बेटी के घर पहुंची तो देखा कि वह मृत अवस्था में घर में जमीन पर पड़ी हुई है. उसके बाद उसने दाउदपुर थाना पुलिस को सूचित किया. सूचना मिलते हीं दाउदपुर थानाध्यक्ष नवलेश कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंच गए और आवश्यक प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद परिवार वालों को सुपुर्द कर दिया गया है.
प्रताड़ना का मामला दर्ज
मृतका की मां ने ससुराल वालों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. उसने बताया कि घटना के एक दिन पहले भी ससुराल वालों द्वारा मेरी बेटी के साथ मारपीट की गई थी. जिसके बाद वह मायके चली आई थी. इस बीच मंगलवार को वह पुनः ससुराल लौट गई थी. जिसके कुछ ही समय बाद जानकारी मिली की रेशमा की मौत हो गई है. उसकी शादी 16 वर्ष पहले गांव के ही ऐनुदिन साईं के पुत्र साजिद साईं से हुई थी. जो कमाने के लिए विदेश गया है.