CHHAPRA DESK – छपरा शहर के नगर थानान्तर्गत भिखारी ठाकुर चौक के समीप बीते 18 फरवरी को चाकू गोद कर एक युवक की निर्मम हत्या किए जाने का पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है. उसकी हत्या का कारण प्रेम प्रसंग सामने आया है. इस मामले में प्रेमिका के दो भाईयों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जिनके द्वारा इस हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए हत्या का कारण भी बताया गया है.
इस बात की जानकारी देते हुए सारण एसपी डॉक्टर गौरव मंगला ने बताया कि 18 फरवरी को चाकू गोदकर चंदन राय की हत्या मामले का सफल उद्वेदन कर दिया गया है. उस मामले में प्रेमिका के दो भाइयों को गिरफ्तार किया गया है. जिनके द्वारा यह खुलासा किया गया है कि चंदन की हत्या प्रेम प्रसंग को लेकर की गई है. गिरफ्तार दोनों अपराधी नगर थाना क्षेत्र के बड़ा तेलपा मोहल्ला निवासी गुंजेश कुमार व बीजेश कुमार राय बताए गए हैं.
उस मामले में मृतक के परिजन के लिखित आवेदन के आधार पर नगर थान कांड संख्या 92/24 दर्ज कर अनुसन्धान प्रारंभ किया गया. अनुसंधान के क्रम में 02 अपराधी को गिरफ्तार किया गया. पूछ-ताछ के क्रम में गिरफ्तार अपराधियों द्वारा अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया गया की मृतक चन्दन राय का उनकी बहन से प्रेम-प्रसंग था. जिसका कई बार विरोध भी किया गया था लेकिन वो नहीं माना तो हम दोनों भाई मिलकर चाकू मारकर हत्या कर दिये.
विदित हो कि 18 फरवरी को छपरा शहर के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ा तेलपा निवासी संजय राय के पुत्र चंदन राय की हत्या एक बारात से वापस लौटने के दौरान चाकू से घोंप कर दी गई थी. जिसके बाद उसका शव भिखारी ठाकुर चौक के समीप से बरिमद किया गया था. छापेमारी जिम में नगर थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार तिवारी, पुअनि यशवंत सिंह, मतीन अहमद, अजीत कुमार सहित थाना के अन्य जवान शामिल रहे.