SIWAN DESK –बिहार के सिवान जिलांतर्गत भगवानपुर गांव में गला रेत कर एक युवक की हत्या किये जाने का मामला सामने आया है. घटना का कारण प्रेम प्रसंग बतलाया जा रहा है. मृतक सिवान जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के आरजी नगवा गांव की है. मृत युवक की पहचान नगवा गांव निवास नरेश प्रसाद के पुत्र अविनाश कुमार के रूप में की गयी.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि देर रात वह अपने घर से शौचालय के लिए कह कर निकाला था, लेकिन सुबह तक जब वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की. परिजनों का कहना है कि बीती देर रात वह शौचालय जाने की बात कहकर घर से निकला था. सुबह तक वापस नहीं लौटा. सोमवार की सुबह बगीचे में खेल रहे बच्चों ने उसकी लाश को देखा. शव मिलने के बाद परिजन बिलख कर रोने लगे. शव मिलने की सूचना पर आसपास के लोग बड़ी संख्या में मौके पर जुट गये.
पलिस कर रही जांच
शव मिलने की सूचना पुलिस को दी गयी. पुलिस मौके पर पहुंची. शव का पंचनामा तैयार कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. पुलिस ने वहां मौजूद लोगों से भी घटना के बाबत पूछताछ की. गांव के लोगों का कहना था कि अविनाश का किसी लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था. ग्रामीण इस घटना को प्रेम प्रसंग से ही जोड़कर देख रहे हैं. वहीं पुलिस इस एंगल पर भी छानबीन कर रही है.