CHHAPRA DESK – छपरा में दामाद की हत्या कर फरार ससुर को दिल्ली पुलिस अपराध शाखा टीम की मदद से गिरफ्तार किया गया है. हत्या के मुख्य आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान बिहार के छपरा निवासी धर्मवीर जयराम गिरी के रूप में हुई है. आरोपी ने तीन अक्तूबर 2023 को बीच बाजार दामाद सूरजकांत की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी थी. दरअसल धर्मवीर की बेटी ने सूरजकांत से पिता की मर्जी के बगैर प्रेम विवाह कर लिया था। इसके बाद दामाद और ससुर में विवाद हो गया. बदला लेने की नीयत से धर्मवीर ने सूरजकांत की हत्या कर दी.
वारदात के बाद आरोपी बिहार से फरार हो गया था. सूरजकांत के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज थे बेरहमी से हुई हत्या के बाद खूब हंगामा हुआ था. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए डीएसपी रैंक के अधिकारी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था, लेकिन आरोपी पुलिस को चकमा दे रहा था. फिलहाल उसने दिल्ली में शरण ली हुई थी. काफी प्रयास के बाद दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने उसे ढूंढा है.अपराध शाखा के पुलिस उपायुक्त राकेश पावरिया ने बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली थी कि छपरा हत्याकांड का आरोपी दिल्ली की गीता काॅलोनी में छिपा हुआ है. सूचना के बाद पुलिस ने आरोपी की जानकारी जुटाना शुरू कर दिया. इस बीच टीम को पता चला कि आरोपी गीता काॅलोनी में एसडीएम ऑफिस के पास आने वाला है.
फौरन मौके पर जाल बिछाकर आरोपी को दबोच लिया गया. पूछताछ में आरोपी ने हत्या की बात स्वीकार कर ली. आरोपी ने बताया कि सूरजकांत ने पहले से शादीशुदा होने के बावजूद उसकी बेटी से शादी की थी. विरोध करने पर उसके साथ झगड़ा कर कई शिकायतें दर्ज करा दी थीं। धर्मवीर के खिलाफ पांच मामले दर्ज हैं. बदला लेने की नियत से उसने सूरजकांत की हत्या कर दी. पुलिस ने धर्मवीर को गिरफ्तार कर उसकी सूचना बिहार पुलिस को दे दी है.