प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर छपरा जंक्शन पर दिखी चाक-चौबंद व्यवस्था ; बढ़ाई गई गश्त व सुरक्षा

प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर छपरा जंक्शन पर दिखी चाक-चौबंद व्यवस्था ; बढ़ाई गई गश्त व सुरक्षा

CHHAPRA DESK – छपरा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी के आगमन के मद्देनजर रेलवे सुरक्षा बल व जीआरपी द्वारा छपरा जंक्शन पर फ्लैग मार्च किया गया. स्टेशन परिसर व प्लेटफॉर्म पर संयुक्त फ्लैग मार्च किया गया तथा सुरक्षा के दृष्टिगत मीटिंग लिया गया. जिसमें पुलिस अधीक्षक द्वारा उचित निर्देश दिए गया. वहीं समपार संख्या-53 व छपरा कचहरी रेलवे स्टेशन का सुरक्षा के दृष्टि से निरीक्षण कर प्रस्तावित कार्यक्रम के मद्देनजर विशेष निगरानी व सतर्कता बरतने हेतु निर्देशित किया गया.

मौके पर मुजफ्फरपुर रेल पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कुमार आशीष, एएससी मुकेश कुमार पवार, आरपीएफ निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह, SI प्रमोद कुमार, ASI आदित्य प्रकाश सिंह साथ स्टाफ व निरीक्षक जीआरपी छपरा शाहिद अनवर अंसारी सहित अन्य जवान मौजूद रहे.वहीं पीएम के आगमन को लेकर छपरा शहर के चप्पे-चप्पे पर नाका बनाकर बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है, ताकि कोई परिंदा भी पर नहीं मार सके. एक तरफ जहां शहर में भारी वाहनों के परिचालन पर रोक है. वही ट्रैफिक व्यवस्था में भारी बदलाव भी किया गया है.

Loading

56
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़ राजनीति