पूर्व के विवाद में युवक को मारी गोली ; गंभीर स्थिति में पटना रेफर ; पांच नामजद

पूर्व के विवाद में युवक को मारी गोली ; गंभीर स्थिति में पटना रेफर ; पांच नामजद

 

CHHAPRA DESK –  सारण जिले के मढौरा थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां क्षेत्र के भावलपुर में पूर्व के विवाद को लेकर एक युवक को गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया है. जख्मी युवक को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है. जख्मी युवक मढौरा थाना क्षेत्र के भावलपुर गांव निवासी उमेश साह व सरिता देवी का 19 वर्षीय पुत्र अमन कुमार बताया गया है. गंभीर स्थिति में उसे छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है. सदर अस्पताल में उपचार के दौरान जख्मी के द्वारा घटना का कारण पूर्व का विवाद बताया गया है.

Add

वहीं सदर अस्पताल में मौजूद भगवान बाजार थाना पुलिस के द्वारा जख्मी युवक का बयान दर्ज किया गया है. जिसमें उसके द्वारा गांव के ही पांच युवकों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. पुलिस कह है कि उसके द्वारा बताया गया कि बीते दिनों उसका गांव में पैदल चलने के दौरान विवेक सिंह के कंधा से कंधा लड़ गया था और उसी विवाद को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया है. वहीं घटना के बाद नामजद प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

इनको बनाया गया है नामजद अभियुक्त

विवेक सिंह, छोटू सिंह, राजू सिंह एवं निर्भय तिवारी को नामजद किया गया है.

Loading

81
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़