पुलिस द’बिश के कारण चो’री का आभूषण दूसरे दिन छत पर फेंक कर भागे चो’र ; परिवार वालों में खुशी

पुलिस द’बिश के कारण चो’री का आभूषण दूसरे दिन छत पर फेंक कर भागे चो’र ; परिवार वालों में खुशी

CHHAPRA DESK – छपरा शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत थाना रोड स्थित सुमन मेडिकल सह सिलसिला पैलेस के घर से चोरी किया गया करीब 8 से 10 लाख रुपए मूल्य का आभूषण पुलिस की दबिश के कारण बरामद कर लिया गया है. इस मामले में गृह स्वामी की मांग पर पुलिस द्वारा डॉग स्क्वायड बुलाने की तैयारी की जा रही थी. उसी बीच पुलिस दबिश के कारण चोरों ने चोरी किया गया आभूषण उस घर के छत पर फेंके गए कबाड़ के बीच रख दिया.

आज जैसे ही परिवार वाले साफ सफाई के लिए छत पर पहुंचे तो विवाह भवन के रखे बांस और कचरों के बीच पॉलीथिन में रखा आभूषण बरामद कर लिया गया. जिसके बाद इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने छत पर फेंके गए आभूषण को जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. इस मामले में गृह स्वामी सुमन कुमार वर्मा ने बताया कि

थाना पुलिस की दबिश के कारण चोरों ने छत पर रखे गए विवाह भवन के बांस और कबाड़ के बीच आभूषण का थैला फेंक दिया है. बताते चलें कि गुरुवार की रात घर के लोग सोते रह गए और बड़ी सफाई से एक फ्लैट के कमरे का दरवाजा एवं अलमारी तोड़कर लाखों रुपए की के आभूषण पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया. लेकिन इसकी भनक तक बगल के फ्लैट में रह रहे लोगों को नहीं लगी.

सुबह जब 7:00 बजे घर में साफ-सफाई के लिए नौकरानी पहुंची तो पाया गया कि उस फ्लैट का दरवाजा खुला था और जैसे ही घर के लोग अंदर प्रवेश किये तो देखा कि बेडरूम का ताला गुलाबा सहित उखाड़ा हुआ है और अलमीरा का सारा आभूषण बॉक्स बेड पर बिखरा पड़ा हुआ है. इस मामले में उनके द्वारा भगवान बाजार थाना को दिए गए आवेदन में करीब 8 से 10 लाख रुपए मूल्य के आभूषण एवं कीमती सामान की चोरी की प्राथमिक के लिए आवेदन दिया गया था.

Loading

54
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़