CHHAPRA DESK – सारण जिला के अवतारनगर थानान्तर्गत बीते दिन शराब के खिलाफ छापेमारी करने पहुंची पुलिस टीम पर हमला मामले में 6 महिला आयुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस बात की जानकारी देते हुए सारण एसपी डॉक्टर गौरव मंगला ने बताया कि पुलिस को गुप्त सुचना प्राप्त हुई थी कि जिले के अवतार नगर थाना क्षेत्र के मदनपुर बिंदटोली गांव में शराब की बिक्री की जा रही है. जिसके खिलाफ छापेमारी करने गयी अवतार नगर थानाध्यक्ष लक्ष्मी कुमारी एवं पुलिस बल पर हमला कर पकड़े गए कारोबारी को छुड़ाने का प्रयास किया गया था.
उसे दौरान पुलिस बल पर पथराव में थानाध्यक्ष लक्ष्मी कुमारी, एएसआई गौतम कुमार, होमगार्ड जवान राधामोहन, चौकीदार मनोज कुमार साह एवं चौकीदार अरुण कुमार जख्मी हो गए थे. उक्त मामले में 30 नामजद एवं 40-50 अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध अवतारनगर कांड संख्या-65/24 दर्ज किया गया. वहीं पुलिस बल पर पथराव करने वाली छह महिला अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अभियुक्तों में स्थानीय निवासी बुली कुमारी, मानती देवी, लगनी देवी, बबिता देवी, माधुरी देवी एवं शांति देवी शामिल हैं.