CHHAPRA DESK – छपरा शहर के नगर थाना अंतर्गत आर्य नगर मोहल्ले में पूर्व के विवाद को लेकर एक युवक को खींचकर मारपीट करने के बाद चाकू घोंपकर जख्मी किये जाने का मामला सामने आया था. घटना बीती रात्रि की बतलाई गई है. जख्मी की पहचान नगर थाना क्षेत्र के गिरी टोला मोहल्ला निवासी राजेश गिरी के 19 वर्षीय पुत्र आदित्य गिरी के रूप में की गई है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची नगर थाना पुलिस में ज़ख्मी को अपने वाहन से छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका उपचार चल रहा है.घटना के संबंध में जख्मी ने बताया कि वह बीती देर संध्या मोहल्ले में था, तभी रावल टोला के कुछ युवक आये और उसे खींच कर ले जाने लगे.
जिसके बाद हथियार के बल पर उसके साथ मारपीट किया गया. वहीं मारपीट के दौरान उसके ऊपर चाकू से हमला किया गया. जिसके कारण वह जख्मी हो गया और शोर मचाते हुए भागा. जिसके बाद वह किसी तरह वहां से भागा और इसकी सूचना के बाद वहां पहुंची पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका उपचार चल रहा है. वहीं समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी. इस मामले में नगर थाना अध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि बीती रात्रि पूर्व के विवाद में आदित्य को मारपीट के बाद चाकू घोंपा गया. जिसके बाद सूचना मिलते ही उनके द्वारा पुलिस भेजकर उसे अस्पताल पहुंचाया गया. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. उन्होंने बताया कि फर्द बयान के आधार पर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जाएगा.