CHHAPRA DESK – सारण जिले के गड़खा थाना अंतर्गत अलोनी गांव में पूर्व के विवाद को लेकर हुई मारपीट के बाद एक महिला को चाकू घोंप कर जख्मी कर दिया गया. जिसके बाद जख्मी महिला को आनन-फानन में छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है. जख्मी महिला स्थानीय थाना क्षेत्र के अलोनी गांव निवासी जितेंद्र नट की 36 वर्षीय पत्नी रेखा देवी बताई गई है. सदर अस्पताल में उपचार के दौरान जख्मी पत्नी ने बताया कि गांव के कुछ लोग मवेशी चोरी के लिए उनपर आरोप लगा रहे थे. पति व घर के सभी लोग बाहर थे उस दौरान उसे घर में अकेली पाकर उन लोगों के द्वारा लाठी-डंडे से मारपीट करने के बाद चाकू निकाल कर उसे घोंप दिया.
जिसके बाद वह चीखने-चिल्लाने लगी और सूचना के बाद उसके पति घर पहुंचे और उसे उठाकर अस्पताल ले गए, जहां उसका उपचार चल रहा है. समाचार प्रेषण तक इस मामले में नामजद प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी. वहीं, सूचना के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. इस संबंध में जख्मी के पति ने बताया कि गांव से मवेशी चोरी का आरोप लगाकर उनकी पत्नी के साथ मारपीट पर चाकू घोंपा गया है. उन्हें गांव में प्रताड़ित भी किया जा रहा है. जिसको लेकर उनकी पत्नी के बयान पर प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया गया है.