CHHAPRA DESK – सारण जिला के रसूलपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आसहनी गांव में पूर्व के विवाद को लेकर हुई चाकू बाजी में दो भाई गंभीर रूप से जख्मी हो गए जिन्हें आनन-फानन में स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र से छपरा सदर अस्पताल और फिर वहां से बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है. चाकू लगने से जख्मी दोनों भाई जिले के रसूलपुर थाना क्षेत्र के आसहनी गांव निवासी जितेंद्र यादव के 21 वर्षीय पुत्र अनूप कुमार यादव एवं 18 वर्षीय पुत्र धीरज कुमार यादव बताये जाते है. इस संदर्भ में सदर अस्पताल में जख्मी के परिजनों ने बताया कि गांव के ही कुछ लोगों से पूर्व का विवाद चल आ रहा है, जिसको लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया है.
घटना होने के बाद कुछ देर के लिए गांव में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. वहीं स्थानीय ग्रामीणों व परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर आए जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉक्टर संतोष कुमार ने उनकी नाजुक स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया. समाचार प्रेषक तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया जारी थी. फिलहाल सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि इससे पूर्व शादी समारोह के दौरान गांव में गोली चली थी जिसमें जख्मी दोनों भाइयों के द्वारा पुलिस को इसकी जानकारी दी गई थी. उस विवाद को लेकर भी इस घटना को जोड़ कर देखा जा रहा है.