GOPALGANJ DESK – गोपालगंज पुलिस ने बीते दिन पूर्व मुखिया हत्याकांड का सफल उद्भेदन करते हुए कांड के लाइनर समेत हथियार सप्लायर को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में हथियार व जिंदा कारतूस बरामद किया है. इस मामले में गोपालगंज एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि एक अपराधी नगर थाना अंतर्गत ग्राम तकिया बनकट में घूम रहा है. सूचना से वरीय पदाधिकारी को अवगत कराते हुए अनु०पु० पदा० सदर के नेतृत्व में टीम गठित कर उक्त स्थान पर छापेमारी कर पूर्व मुखिया अब्दुल सलाम हत्याकांड के लाइनर दीपक उपाध्याय को एक लोडेड देशी पिस्टल एवं 05 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया.
पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार अभियुक्त के निशानदेही पर मो० फैसल के घर छापेमारी कर एक लोडेड कारवाईन, सेमी ऑटोमेटिक राईफल तथा 18 जिंदा कारतूस बरामद किया गया. वहीं पूर्व मुखिया अब्दुल सलाम हत्याकांड के हथियार सप्लायर फैसल उर्फ तौफिक को गिरफ्तार किया गया. जिस संबंध में नगर थाना कांड संख्या 284/24 दर्ज किया गया. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने देसी पिस्टल 01, कारवाईन-01, जिंदा कारतूस – 23, सेमी ऑटोमेटिक राईफल-01 एवं मोबाईल-02 जब्त किया गया है. जिनके खिलाफ थाने में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.