GOPALGANJ DESK – गोपालगंज जिला से इस समय एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां बेखौफ अपराधियो ने जिले के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत तुरकाहा गांव के समीप एआईएमआईएम के जिला अध्यक्ष और पूर्व मुखिया अब्दुल सलाम उर्फ असलम मुखिया की गोली मारकर हत्या कर दी है. उनकी मौत इलाज के दौरान गोपालगंज सदर अस्पताल में हुई है.
इस घटना की सूचना मिलते ही सदर अस्पताल में काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए. वहीं इस घटना की सूचना के बाद परिवार वालों में कोहराम मचा हुआ है. इस घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह घर लौट रहे थे. उसी बीच जिले के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत तुरकाहा गांव के समीप बेखौफ अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर उसे मौत के घाट उतार दिया है.
क्या कहते हैं एसपी
इस मामले में गोपालगंज एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि आपसी रंजिश में वारदात को दिया अंजाम दिया गया है. इस मामले में सदर एसडीपीओ प्रांजल के नेतृत्व में एसआईटी का गठन गया है. जल्द ही उन अपराधियों की गिरफ्तारी होगी. सीसीटीवी से खंगाले जा रहे है.