पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन यार्ड में बेपटरी हुई मालगाड़ी ; मची अफरातफरी

पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन यार्ड में बेपटरी हुई मालगाड़ी ; मची अफरातफरी

CHHAPRA DESK –  वाराणसी मंडल के पूर्वोत्तर रेलवे अवस्थित छपरा जंक्शन यार्ड में मालगाड़ी का इंजन शटिंग के दौरान अचानक पटरी से उतर गया. जिसके कारण थोड़ी देर के लिए यार्ड में अफरातफरी मच गई. यह घटना शाम के समय 16: 40 बजे हुई है. बताया जा रहा है कि छपरा यार्ड के लाइन नम्बर 27 सैलून साइडिंग में इंजन 23652 WAG5 गोंडा का इंजन शटिंग किया जा रहा था. तभी इंजन के 07 चक्का पटरी से उतर गया.

जिससे लाइन न -01 पूर्ण रूप से बाधित हो गया. घटना होने पर छपरा स्टेशन पर सायरन बजाया गया और ट्रैक मेंटेनेंस कर्मचारी और दुर्घटना सहायता यान के कर्मचारी घटना स्थल पर पहुंचे. जिसके बाद इंजन को उठाने की प्रकिया को शुरू किया गया. घटना की सूचना मिलने पर रेलवे के वरीय अधिकारी भी घटना स्थल पर पहुंच गए. वही समाचार लिखे जाने तक इंजन को उठाने की प्रकिया जारी है.

Loading

67
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़