SIWAN DESK – प्रचण्ड गर्मी के मौसम को ध्यान में रखकर संरक्षित और तीव्रगामी रेल यात्रा सुनिश्चित करने हेतु रेल खण्ड की क्षमता बढ़ाने की कार्ययोजना के अंतर्गत आज पूर्वोत्तर रेलवे के प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी, मुकेश मेहरोत्रा एवं मुख्यालय गोरखपुर से आई उनकी टीम द्वारा वाराणसी मंडल के भटनी-सिवान रेल खण्ड का सेफ्टी ऑडिट निरीक्षण किया गया. सेफ्टी ऑडिट निरीक्षण के क्रम में भटनी-सिवान के मध्य पड़ने वाले समपार फाटकों, पुल-पुलियाओं, लिमिटेड हाइट सब वे का गहन संरक्षा निरीक्षण किया गया. जिसमें गेट के हाइट गेज, ट्रैक की चौड़ाई, ट्रैक व सड़क का लेवल, बूम लॉकिंग, चेतावनी बोर्ड/संकेत, रिफ्लेक्टर स्टीकर, सोलर लाइट, गेट मैन केबिन एवं गेट मैन का सक्षमता व पी एम ई प्रमाणपत्र की जांच की गई.
निरीक्षण के क्रम में टीम ने भाटपार रानी, मैरवा, बनकटा, जीरादेई स्टेशनों पर संरक्षित यातायात प्रबंधन हेतु इंजीनियरिंग, सिगनल, ऑपरेटिंग विभाग के संरक्षा से जुड़े कर्मचारियों की सक्षमता प्रमाण पत्र एवं पीरियाडिकल मेडिकल परिक्षण रिपोर्ट की जांच की गयी. इसके साथ ही स्टेशन सेक्शन में संस्थापित बर्थिंग ट्रैकों, पॉइंट मशीनों, सिगनलों, पैदल उपरिगामी पूल की ऊंचाई एवं अप्रोच, प्लेटफार्म लेंथ क्लियरेंस, फायर , एलार्म, स्टेशन वर्किंग रूल, रिले रूम, पॉइन्ट क्रासिंग तथा विभिन्न उपकरणों की फेल सेफ साइड प्रणाली आदि का गहन निरीक्षण करते हुए संरक्षा की समीक्षा की और सम्बंधित को निर्देश दिए.
इसके पश्चात सेफ्टी ऑडिट टीम निरीक्षण स्पेशल ट्रेन से जीरादेई- सिवान रेलखण्ड का निरीक्षण करते हुए सिवान स्टेशन पहुँची और स्टेशन का गहन संरक्षा निरीक्षण किया. स्टेशन निरीक्षण के दौरान स्टेशन पर परिचलनिक संरक्षा एवं यात्री सुरक्षा से जुड़े सभी संसाधनों का गहन निरीक्षण कर समीक्षा की गई. सेफ्टी टीम ने अपने निरीक्षण के दौरान ट्रैक फिटिंग्स, बोल्ट फिटिंग्स, लाइनर एडजस्टमेंट एवं ट्रैक्शन लाइन फिटिंग्स का निरीक्षण किया और संतुष्ट होने के पश्चात सीवान स्टेशन पहुंचे और स्टेशन पर संरक्षित यातायात प्रबंधन हेतु इंजीनियरिंग, सिगनल, ऑपरेटिंग विभाग के संरक्षा से जुड़े विभिन्न संसाधनो की जांच की.
इसके साथ ही सिवान में स्थित गार्ड/लोको पायलट रनिंग रूम का निरीक्षण किया तथा रनिंग कर्मचारियों को मिलने वाली सुविधाओं का संज्ञान लिया और साथ ही लाइन कर्मचारियों के पुनश्चर्या प्रशिक्षण की समीक्षा की गयी संरक्षा की दृष्टि से कर्मचारियों के ज्ञान परखा गया. निरीक्षण के अंत में अंतर मण्डलीय सेफ्टी ऑडिट टीम द्वारा सिवान से भटनी तक स्पीड ट्रायल सफलतापूर्वक पूरा किया. इस अवसर पर पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य यातयात परियोजना प्रबंधक आशीष भाटिया, मुख्य इंजीनियर(सामान्य) अशोक कुमार, मुख्य सिगनल इंजीनियर जीपीएस नारायण,
मुख्य विद्युत इंजीनियर(सामान्य) विजय यादव तथा पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल से अपर मंडल रेल प्रबंधक(परिचालन) राजेश कुमार सिंह, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी बालेन्द्र पॉल, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर(प्रथम) ऋषि श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक(सामान्य) रुपेश कुमार, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (ऑपरेशन) अनिल श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर(कर्षण) आर एन सिंह, वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर-2 यशवीर सिंह एवं वरिष्ठ पर्यवेक्षक उपस्थित थे.