CHHAPRA DESK – पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन छपरा शाखा की मासिक बैठक भगवान बाज़ार में हुई. बैठक की अध्यक्षता कार्यकारी अध्यक्ष ओ पी पराशर ने किया. बैठक को संबोधित करते हुए उप सचिव डाॅ ए एच अंसारी ने पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन की छपरा शाखा की निरंतर हो रही उपलब्धियों पर ख़ुशी ज़ाहिर की. उन्होंने बताया कि ऐसे पेंशनर्स जो कैट इलाहाबाद में याचिका दायर किए थे, उसको लागू करने का आदेश गोरखपुर मुख्यालय से निर्गत हो गया है. ऐसे पेंशनर्स को एक नोशनल इंक्रीमेंट का लाभ जल्द मिलेगा. यह पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन की ताक़त है.
इसलिए पेंशनर्स की सदस्यता बढ़ने पर एसोसिएशन की ताक़त भी बढ़ेगी. अगर पेंशनर्स की ताक़त और एकता रही तो केंद्र सरकार को पेंशन को आयकर से मुक्त करना, एडिशनल पेंशन, आठवें वेतन आयोग गठन, अठारह महीने का मंहगाई राहत एरियर तथा चिकित्सा सुविधा में सुधार आदि हमारी मांगे माननी पड़ेगी. शाखा मंत्री मिथिलेश कुमार सिंह ने अपने संबोधन में पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन छपरा शाखा की उपलब्धियों को क्रमवार चर्चा की. उन्होंने एक तरह की चिकित्सा सुविधा सभी केंद्रीय कर्मचारियों को देने, एक्सग्रेसिया पेंशन को मिनिमम नौ हजार डीए सहित नोशनल इंक्रीमेंट रेलवे पेंशनर्स का हेल्थ केयर अपग्रेडेशन,
फिक्स मेडिकल एलाउंस तीन हजार डीए सहित आदि प्रमुख मांग की चर्चा की और कहा कि अगर हम एकजुट रहे तो केंद्र सरकार को विवश होना पड़ेगा. बैठक को संबोधित करते कार्यकारी अध्यक्ष ओ पी पराशर ने 65, 70, 75 वर्ष आयु पर क्रमशः 5, 10 व15 प्रतिशत अतिरिक्त भत्ता की मांग केंद्र सरकार से की. बैठक को संबोधित करने वालों में मुख्य रुप से मिथिलेश कुमार सिंह, ओ पी पराशर, मुंद्रिका प्रसाद, राजकुमार श्रीवास्तव, सुरेंद्र सिंह, पी के मांझी, सुधीर श्रीवास्तव, रामानंद महतो, रामनारायण तिवारी आदि शामिल थे.