CHHAPRA DESK – ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) ने जय प्रकाश विश्वविद्यालय के संबद्ध पीआर (पूर्वोत्तर रेलवे) कॉलेज, सोनपुर को हटाने के आदेश के खिलाफ “महाविद्यालय बचाओ संघर्ष समिति” के संघर्ष को पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की है. आइसा ने बताया कि पीआर कॉलेज को बंद करने का आदेश न केवल शिक्षा के अधिकार पर हमला है, बल्कि यह छपरा जिले और आस-पास के क्षेत्रों के हजारों छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ है.आइसा ने कहा कि महाविद्यालय बचाओ संघर्ष समिति का संघर्ष छात्रों और शिक्षकों के हितों की रक्षा के लिए जरूरी है.पीआर कॉलेज, सोनपुर छपरा जिले के उच्च शिक्षा का एक महत्वपूर्ण केंद्र है और इसे बिना
दूसरा महाविद्यालय बनाए हटाने का आदेश सीधे तौर पर इस क्षेत्र के छात्रों को शिक्षा से वंचित करने के समान है.आइसा ने कहा इस फैसले ने छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के बीच असंतोष और निराशा की भावना पैदा की है. बता दें कि शिक्षा किसी भी राष्ट्र की रीढ़ होती है और इसे कमजोर करने के किसी भी प्रयास का कड़ा विरोध छात्रों के द्वारा किया जा रहा है. संगठन ने कहा कि वह महाविद्यालय बचाओ संघर्ष समिति के साथ मिलकर पीआर कॉलेज को बचाने के लिए हर संभव कदम उठाएगा. यह लड़ाई केवल एक कॉलेज की नहीं है, बल्कि यह छात्रों के अधिकारों और शिक्षा के भविष्य की लड़ाई है.
आइसा ने विश्वविद्यालय प्रशासन और राज्य सरकार से मांग की है कि इस आदेश को तुरंत रद्द किया जाए और सभी हितधारकों से चर्चा कर समाधान निकाला जाए. यदि ऐसा नहीं किया गया, तो आइसा और महाविद्यालय बचाओ संघर्ष समिति मिलकर व्यापक आंदोलन करने के लिए तैयार हैं. कार्यक्रम संबोधित करने वालों में MLC वीरेंद्र नारायण, डॉ रामानुज प्रसाद विधायक सोनपुर, डॉक्टर प्रकाश चंद्र गुप्ता प्राचार्य पर कॉलेज, आइसा राज्य सहसचिव सचिव दीपांकर कुमार, आइसा राज्य उपाध्यक्ष कुणाल कौशिक व अन्य कई नेतागण शामिल थे.